पटना (मसौढ़ी):भगवानगंज थाना क्षेत्र के खरौना गांव में एक विवाहिता की हत्या कर शव को गायब किए जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में महिला के मायके वालों ने उसके पति समेत अन्य ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है.
पटना: 'बहु की हत्या कर गायब किया शव', ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज - Married murderer
ग्रामीणों ने बताया कि उसकी पुत्री को एक ऑटो में लाद कर ले जाते देखा गया है. भगवानगंज थाना के एसएचओ जितेंद्र राम ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है. पूरे प्रकरण में भगवानगंज थाना अद्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि पिता के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं.
महिला के पिता सतेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री राधिका की शादी 2009 में खरौना निवासी मंटू कुमार के साथ हुई थी. शादी के कुछ सालों के बाद उसे प्रताड़ित कर मारपीट की जाने लगी. इधर रविवार की शाम खरौना गांव के कुछ ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि उसके पुत्री की मौत हो चुकी है. सूचना पर जब पुत्री के ससुराल गया तो वहां राधिका गायब थी और उसके ससुराल वाले भी फरार थे.
जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने बताया कि उसकी पुत्री को एक ऑटो में लाद कर ले जाते देखा गया है. भगवानगंज थाना के एसएचओ जितेंद्र राम ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है. पूरे प्रकरण में भगवानगंज थाना अद्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि पिता के ब्यान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. साथ ही पुलिस मृतिका राधिका देवी के शव की भी तलाश कर रही है.