बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में दहेज के लिए हत्या: '5 लाख नहीं दिये तो मेरी छोटी बहन को मार डाला' - फुलवारीशरीफ में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या

पटना में दहेज के लिए हत्या (Murdered For Dowry In Patna) करने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से मृतका के ससुराल वाले फरार हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढे़ं पूरी खबर..

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या
दहेज के लिए विवाहिता की हत्या

By

Published : Apr 8, 2022, 11:49 AM IST

पटना:राजधानी पटना में विवाहिता की गला दबाकर हत्या (Married Woman Murdered In Patna) करने का मामला सामने आया है. घटना फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के आलमपुर गोनपुरा की है. मृतिका की पहचान प्रियंका कुमार (25 वर्ष) के रूप में की गई है. घटना की जानकारी लगते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें-जहानाबाद में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, बोले पिता- ससुरालवाले मांग रहे थे 50 लाख, नहीं देने पर मार डाला

दहेज की मांग को लेकर हत्या:विवाहिता के परिजनों ने बताया कि चार साल पहले प्रियंका की शादी हुई थी. शादी के बाद से उसका पति निरंजन कुमार उसके परिवार वालों से मोटी रकम का डिमांड करता था और नहीं देने पर बार-बार जान से मारने की धमकी देता था. गुरूवार की देर शाम प्रियंका कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद से ससुराल के लोग फरार हैं. मृतिका के एक बच्चा भी हैं.

हत्या के बाद ससुराल वाले फरार: घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में फुलवारी शरीफ थाना की एसआई अनुप्रिया ने बताया कि परिजनों के मुताबिक प्रियंका को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details