जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में दहेज के लिए हत्या (Murdered For Dowry In Jehanabad) का मामला सामने आया है. जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के सुकियाव मुसहरी मे गला दबाकर दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर दी गई. मृतका की पहचान पूजा कुमारी के रूप में हुई है. पूजा कुमारी और सुकियावा मुसहरी गांव निवासी चंदन कुमार की शादी को दो साल हुए थे. शादी के कुछ दिनों बाद से ही महिला को ससुराल वाले दहेज के लिए तंग किया करते थे.
पढ़ें- पटना: दहेज में बाइक नहीं मिलने पर नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, पति गिरफ्तार
गला दबाकर महिला की हत्या:रूपा बीघा गांव निवासी रामनरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि दो साल पहले उसने अपनी बेटी की शादी बड़े ही अरमानों से की थी. शादी के 6 महीने तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा. बेटी का जीवन ठीक से कट रहा था. लेकिन कुछ ही महीनों बाद सबकुछ बदल गया. पूजा के ससुराल वाले अपने बेटे को इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराने के लिए उससे पैसे की मांग करने लगे. मायके से पैसे लाने के लिए यातनाएं देने लगे. लेकिन जब पूजा के गरीब पिता उसके ससुराल के लोगों के लालच को शांत नहीं कर सके तो दहेज दानवों ने पूजा को मार डाला. मंगलवार को विवाहिता की हत्या उसके पति एवं सास ससुर ने गला दबाकर कर दी.
पढ़ें:अररिया में पेड़ से लटका मिला महिला का शव, परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप