बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, बोले पिता- ससुरालवाले मांग रहे थे 50 लाख, नहीं देने पर मार डाला - Bihar Crime News

जहानाबाद में दहेज के लिए विवाहित की हत्या (Woman Murdered For Dowry) कर दी गई. मृतका के पिता ने महिला के पति, सास और ससुर पर दहेज के लिए हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. वहीं आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़िये पूरी खबर.

Murdered For Dowry In Jehanabad
Murdered For Dowry In Jehanabad

By

Published : Mar 22, 2022, 9:22 PM IST

जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में दहेज के लिए हत्या (Murdered For Dowry In Jehanabad) का मामला सामने आया है. जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के सुकियाव मुसहरी मे गला दबाकर दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर दी गई. मृतका की पहचान पूजा कुमारी के रूप में हुई है. पूजा कुमारी और सुकियावा मुसहरी गांव निवासी चंदन कुमार की शादी को दो साल हुए थे. शादी के कुछ दिनों बाद से ही महिला को ससुराल वाले दहेज के लिए तंग किया करते थे.

पढ़ें- पटना: दहेज में बाइक नहीं मिलने पर नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, पति गिरफ्तार

गला दबाकर महिला की हत्या:रूपा बीघा गांव निवासी रामनरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि दो साल पहले उसने अपनी बेटी की शादी बड़े ही अरमानों से की थी. शादी के 6 महीने तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा. बेटी का जीवन ठीक से कट रहा था. लेकिन कुछ ही महीनों बाद सबकुछ बदल गया. पूजा के ससुराल वाले अपने बेटे को इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराने के लिए उससे पैसे की मांग करने लगे. मायके से पैसे लाने के लिए यातनाएं देने लगे. लेकिन जब पूजा के गरीब पिता उसके ससुराल के लोगों के लालच को शांत नहीं कर सके तो दहेज दानवों ने पूजा को मार डाला. मंगलवार को विवाहिता की हत्या उसके पति एवं सास ससुर ने गला दबाकर कर दी.

पढ़ें:अररिया में पेड़ से लटका मिला महिला का शव, परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप

"मुझे टेलीफोन के माध्यम से ससुराल वालों ने ही सूचना दी कि आपकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या ली है. मैंने देखा कि पूजा का शव पंखे से लटका दिया गया था और उसके पैर जमीन पर सटे हुए थे. इससे प्रमाणित होता है कि उसकी हत्या कर दी गई. ससुराल वाले फरार हैं. दो साल पहले बेटी की शादी चंदन कुमार से की थी."- रामनरेश प्रसाद सिंह,मृतक के पिता

पढ़ें:पूर्णिया में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, आरोपी ससुराल वाले फरार

ससुराल वाले फरार:मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया है. घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि घटना का कारण क्या है. लेकिन जिस तरह से लगातार दहेज के लिए महिलाओं की बलि चढ़ाई जा रही है, इससे कहीं ना कहीं मानवता भी शर्मसार हो रहा है. सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चला रही है. दहेज मुक्ति कार्यक्रम चल रहा है लेकिन लगता है कि इससे कोई फायदा नहीं हो रहा है. क्योंकि दहेज की वेदी में अब भी महिलाएं चढ़ रही हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details