बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, फंदे से लटका मिला शव - पटना का ताजा समाचार

पटना के दीघा थाना इलाके में फंदे से लटका विवाहिता का शव बरामद किया गया है. मायकेवालों ने ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

पटना में दहेज की खातिर हत्या
पटना में दहेज की खातिर हत्या

By

Published : Sep 13, 2021, 12:01 AM IST

पटना: राजधानी पटना के दीघा थाना इलाके में रविवार (Crime In Patna) को विवाहिता का शव फंदे लटका बरामद किया गया. घटना की सूचना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे मायकेवालों ने ससुरालवालों पर दहेज की खातिर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. फिलहाल दीघा थाना की पुलिस (Digha Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें : जहानाबाद : दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या, ससुरालवाले फरार

जानकारी के मुताबिक मृतिका रेणु देवी की शादी 6 वर्ष पूर्व दीघा के राजू पासवान के बेटे दीपक पासवान के साथ धूमधाम से हुई थी. बता दें कि लड़की के परिजनों ने क्षमता से ज्यादा गिफ्ट समान सहित फ्रिज और बाइक भी दी थी. कुछ बकाया पैसा नहीं मिलने के चलते ससुराल वालों द्वारा दो सालों से उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. जबरन उसे घरवालों से मोटी रकम की मांग की जाती थी.

देखें वीडियो

जानकारी के मुबातिक शनिवार को विवाहिता ने घर वालों को फोन कर मारपीट किये जाने की जानकारी दी थी. जिसके बाद मुजफ्फरपुर से मायकेवालों ने पटना पहुंचकर पति को समझाने बुझाने का काम किया. लेकिन रविवार को विवाहिता की फांसी से लटका शव बरामद किया गया. वहीं मायकेवालों ने दहेज हत्या के आरोप में आधा दर्जन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

वहीं दीघा पुलिस ने फिलहाल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दीघा थाना पुलिस प्रभारी ने राजेश कुमार सिन्हा ने फोन पर घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया में दहेज का मामला लग रहा है. शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. पुलिस इस पूरे मामले में छानबीन में जुटी है.

ये भी पढ़ें : रोहतासः दहेज की खातिर नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details