पटना: राजधानी पटना के दीघा थाना इलाके में रविवार (Crime In Patna) को विवाहिता का शव फंदे लटका बरामद किया गया. घटना की सूचना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे मायकेवालों ने ससुरालवालों पर दहेज की खातिर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. फिलहाल दीघा थाना की पुलिस (Digha Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : जहानाबाद : दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या, ससुरालवाले फरार
जानकारी के मुताबिक मृतिका रेणु देवी की शादी 6 वर्ष पूर्व दीघा के राजू पासवान के बेटे दीपक पासवान के साथ धूमधाम से हुई थी. बता दें कि लड़की के परिजनों ने क्षमता से ज्यादा गिफ्ट समान सहित फ्रिज और बाइक भी दी थी. कुछ बकाया पैसा नहीं मिलने के चलते ससुराल वालों द्वारा दो सालों से उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. जबरन उसे घरवालों से मोटी रकम की मांग की जाती थी.