पटना:राजधानी से सटे दानापुर थाना में एक विवाहिता के गायब होने की मामला दर्ज कराई गई है. महिला सुल्तानपुर की रहने वाली है. महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या कर शव को गायब करने की बात कही है. इसको लेकर महिला की मां मंजू देवी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. इधर, मामला दर्ज होते ही पटना एसएसपी ने मामले की छानबीन करने के आदेश दिए हैं.
हत्या कर शव को गायब करने की आशंका
महिला की मां मंजू देवी ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि उनकी बेटी जुही कुमारी की शादी साल पहले सुलतानपुर निवासी श्रवण महतो के पुत्र सन्नी कुमार के साथ हुई थी. उन्होंने बताया कि शादी के समय दान-दहेज भी दिया था. इसके बावजूद मेरी बेटी के ससुर श्रवण महतो, सास गुड़िया देवी, ननद अंकिता देवी, देवर मन्नी कुमार और उसके पति सन्नी कुमार देहज के लिए मारपीट और प्रताड़ित करता रहता है. मंजू देवी ने आगे बताया कि जूही के ससुराल वाले एक बाइक और एक कट्ठा जमीन की मांग करते थे.
ससुरलवालों ने लगाया घर से फरार होने का आरोप
मंजू देवी ने बताया कि मेरी बेटी जुही ने बीते 2 अक्टूबर को अपनी बहन स्वीटी से फोन पर बात की थी. इसके बाद अक्टूबर की शाम को जुही के ससुर श्रवण महतो ने फोन कर जुही के घर से लापता होने की बात कही. उन्होंने आगे कहा कि जुही के घर से फरार होने की सूचना के बाद हमलोग जुही के ससुराल पहुंचे, जहां पर श्रवण महतो और अन्य लोगों ने हथियार दिखाते हुए भगा दिया.
गयाब हुई महिला की तस्वीर उसके पति के साथ मंजू देवी ने बताया कि अपनी बेटी की गायब होने की सूचना लेकर जब वे दानापुर थाना पहंची, तो पुलिस ने मामला दर्ज करने में आनाकानी करते हुए थाना से भगा दिया. जिसके बाद वे पटना एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई. इधर, एसएसपी के निर्देश पर दानापुर थाना ने मामला दर्ज कर लिया है. दानापुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि मंजू देवी के बयान पर मामला दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.