सिवान: बिहार केदरौली थाना क्षेत्र के रामपुर सरेया गांव में एक नवविवाहिता (Newly married) की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. विवाहिता की 1 साल पहले ही शादी हुई थी. मौत की सूचना के बाद सोमवार को मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया.
यह भी पढ़ें:सिवान में भीषण सड़क हादसे में महंत की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
जानिए क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हबीब नगर गांव निवासी सुदामा भगत की पुत्री का विवाह रामपुर सरेया निवासी स्वर्गीय राम नारायण भगत के बेटे लक्ष्मण भगत से 15 महीने पहले हिंदू रीति रिवाज के साथ धूमधाम से हुई थी. शादी के कुछ दिन बीतने के बाद उसकी ससुराल पक्ष वालों से अक्सर अनबन होती रहती थी. रविवार की रात संदेहास्पद स्थिति में उसकी मौत हो गई.