पटनाःचौक थाना क्षेत्र के जजक टोली इलाके में एक विवाहिता ने फंसा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया. शव परिजनों को सौंपा गया तो वे लोग शव के साथ राजधानी स्थित भगत सिंह चौक को जामकर खूब बवाल काटे. पुलिस के बहुत समझाे-बुझाने के बाद लोग शांत हुए और जाम हटवाया गया.
पटनाः पंखे से झुलते मिला था विवाहिता का शव, मायके वालों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप - suicide case in Patna
मृतिका के मायके वालों ने बताया कि हत्या का आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है. मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है. लड़का पक्ष केस वापस लेने का दबाव बना रहा है.
परिजनों ने मृतिका अंजली के पति सहित ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि लड़का पक्ष लगातार केस वापस लेने का दबाव बना रहा है और धमकी दे रहा है. पुलिस ने मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया तब परिजन शव को दाह संस्कार के लिए ले गए.
3 साल पहले हुई थी प्रेम विवाह
दरअसल चौक थाना क्षेत्र के जजक टोली निवासी मंटू की पत्नी का शव पंखे से झूलता हुआ मिला था. मृतिका के मायके वालों का कहना था कि शादी के बाद से लड़का अंजलि प्रताड़ित करना लगा था. आए दिन उसके साथ मारपीट की जाती थी. उन लोगों ने लड़का पक्ष पर अंजली की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाया है. तीन साल पहले दोनों की प्रेम विवाह हुई थी.