पटना:राजधानी पटना में एक शादीशुदा महिला द्वारा आत्महत्या करने का मामला (Married Woman Commits Suicide In Patna) सामने आया है. श्री कृष्णापुरी थाना क्षेत्र के जमुना अपार्टमेंट के बगल में स्थित अरण्य बिहार अपार्टमेंट के प्लाट संख्या 304 में 10 मार्च को एक शादीशुदा महिला किराये पर रहने के लिए आई थी. पुलिस ने फ्लैट से महिला का संदिग्ध परिस्थिति में शव बरामद किया है. वहीं मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-घरेलू विवाद में 3 बच्चों की मां ने लगाई फांसी.. मासूम करते रहे मम्मी के उठने का इंतजार
संदिग्ध परिस्थिति में महिला का शव बरामद: दरअसल पटना के श्री कृष्णापुरी थाना क्षेत्र के जमुना अपार्टमेंट के बगल में मौजूद अरण्य अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 304 से कई दिनों से दुर्गंध आ रही थी. अपार्टमेंट के अन्य फ्लैट धारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी श्रीकृष्णापुरी थाने को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 304 से आ रही दुर्गंध का कारण जानना चाहा तो, पुलिस ने पाया कि फ्लैट का दरवाजा अंदर से खुला हुआ है. फ्लैट के अंदर एक कमरे में युवती का शव लटका हुआ था, जिससे दुर्गंध आ रही थी.
एफएसएल की टीम जांच के लिए पहुंची:पुलिस ने शव मिलने के बाद आनन-फानन में इस मामले की जानकारी एफएसएल की टीम को दी और मौके पर रूम स्प्रे की कई बोतलें मंगाकर कमरे से आ रही दुर्गंध को कम करने का प्रयास किया. इधर सूचना मिलने के बाद एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. महिला मूल रूप से छपरा की रहने वाली थी और पटना में किराए के मकान में रह रही थी. पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.