बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: विवाहिता की मौत, पिता ने पति समेत 3 के खिलाफ किया FIR - पति समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पटना के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में दहेज के लिए विवाहिता को जलाकर मारने का आरोप ससुरावाले पर लगाया गया है. पिता ने बेटी की मौत पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

एनटीपीसी पुलिस
एनटीपीसी पुलिस

By

Published : Jan 20, 2021, 10:54 AM IST

पटना:एनटीपीसी थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में दहेज के लिए विवाहिता को जलाकर मारने का मामला सामने आया है. मृतका के पिता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.

विवाहिता की मौत, दहेज के लिए होती थी प्रताड़ित
पीड़ित पिता का कहना है कि बेटी आरती की शादी जून 2020 में दरियापुर गांव में एक युवक से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुई थी. शादी के बाद से उसकी पुत्री को ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. इसकी शिकायत पुत्री द्वारा की गयी थी, लेकिन कन्यापक्ष द्वारा समझौता का प्रयास भी विफल रहा.

पढ़ें:वसूली करने वाले 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, RJD ने कहा- सुशासन बाबू को RCP टैक्स में कमी बर्दाश्त नहीं!

उपचार के दौरान मौत
पीड़ित का कहना है कि उन्हें सूचना मिली की उनकी पुत्री को आग लगाकर जलाने का प्रयास किया गया है. सूचना के बाद जब कन्यापक्ष के लोग पहुंचे तो देखा कि पुत्री जली अवस्था में है. स्थिति गंभीर होने के कारण पुत्री को परिजन ने उपचार के लिए पटना मे भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी.

पति समेत 3 खिलाफ मुकदमा दर्ज
पटना पुलिस ने मृतका के पिता गोविंद महतो का बयान दर्ज कर एनटीपीसी थाने को केस हैंडल करने के लिए दे दिया गया. एनटीपीसी पुलिस ने बयान के आधार पर पति समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच करने में जुटी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details