पटना: राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र (Danapur Police Station Area) के मछुआ टोली में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Married Woman Dies) हो गयी और उसका शव पंखे से लटका पाया गया. सूचना मिलने पर पहुंचे मृतक के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में विवाहिता के पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मृतक के पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- नशेड़ी पति ने की दहेज के लिए पत्नी की हत्या, भाई ने 4 लोगों पर दर्ज कराई FIR
मछुआ टोली निवासी अजीत वर्मा की पत्नी रूपम वर्मा (30) का शव घर में फंदे से लटका पाया गया था. जिसमें रूपम वर्मा के पिता गणेश प्रसाद ने ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. मृतक के पिता ने बताया कि दहेज में तीन लाख रुपये नही दिये तो मेरी पुत्री की हत्या कर दी. उसके पति अजीत वर्मा, ससुर, सास, भैंसुर , गोतनी व ननद ने हत्या की है.