पटना:राजधानी पटना से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां रेलवे का एक अधिकारी शादीशुदा होने के बाद भी मासूम लड़कियों को अपने प्रेम के जाल में फंसाता था और कुछ दिन बाद धोखे से शादी कर लेता (Married railway officer did second marriage fraudulently) था, जबकि उसके तीन बच्चे हैं. वहीं, आरोपी ने दूसरी शादी भी अविवाहित बताकर कर ली. पत्नी के गर्भवती होने के बाद उसकी पोल खुली. इस दौरान वह तीसरी शादी करने की फिराक में था, लेकिन दूसरी पत्नी ने थाने में कंप्लेन कर दिया, जिसके बाद वह फरार हो गया.
ये भी पढे़ं- बख्तियारपुर में CM नीतीश कुमार पर हमला, सिरफिरे युवक ने मारा मुक्का
अविवाहित बताकर की शादी: पूरा मामला पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र का है. बताया जाता है कि दुल्हिन बाजार के सिघाड़ा निवासी रामप्रवेश पासवान की पुत्री गुंजा कुमारी की शादी खगौल थाना के नैनचक निवासी भरत पासवान के पुत्र अजय पासवान के साथ मार्च 2020 को उलार सूर्य मंदिर में हुई थी. शादी के समय रामप्रवेश पासवान को बताया गया था कि लड़का अविवाहित है और रेलवे में ड्राइवर है. लड़के की सरकारी नौकरी होने पर गुंजा के पिता शादी के लिए राजी हो गये और शादी में दहेज व सारा सामान भी दिया. शादी के कुछ दिन बाद पता चला कि अजय पहले से शादीशुदा (Ajay Paswan did second marriage fraudulently) है और उसके तीन बच्चे हैं.
गर्भवती होने पर पत्नी को पहुंचा दिया मायके: इस मामले में पीड़िता ने कहा कि अजय दिल्ली में ही पोस्टडेड था. शादी के बाद लगभग छह माह तक दिल्ली में किराये के मकान में रखा. जब वह प्रेग्नेंट हो गई तो मायके पहुंचा दिया. इसके बाद मायके में ही उसने बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद पता चला कि उसका पति अजय पासवान की पहले ही वैशाली के राघोपुर में शादी हो चुकी है और उसके तीन बच्चे भी हैं.