बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: दहेज के लिए ससुराल वालों ने विवाहिता को जिंदा जलाया, पति गिरफ्तार - Patna dowry murder

मृतक के पिता ने नौबतपुर थाना में मामला दर्ज कराया. मृतक के पति, सास, ससुर सहित 7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पति की गिरफ्तारी के बाद बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

पटना
पटना

By

Published : Feb 13, 2020, 11:05 PM IST

पटना: जिले में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. एक बाइक और 2 लाख रुपए के लिए ससुराल वालों ने विवाहिता के शरीर पर केरोसिन छिड़ककर आग लगाकर हत्या कर दी. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी पति को जेल भेज दिया है.

मामला जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के करड़िया दरियापुर गांव का है. बताया जा रहा है कि 2016 लाडो नाम की लड़की की शादी डब्लू पासवान के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने एक बाइक और 2 लाख रुपए के लिए उसे प्रताड़ित करते थे. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता पर केरोसिन छिड़ककर आग लगाकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें:दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर पहुंचे पटना, बिहार के क्रिकेटरों को दिया तोहफा

आरोपी गिरफ्तार
मृतक के पिता ने नौबतपुर थाने में मामला दर्ज कराया. मृतका के पति, सास, ससुर सहित 7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं, पुलिस ने पति डब्लू पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details