पटना: जिले में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. एक बाइक और 2 लाख रुपए के लिए ससुराल वालों ने विवाहिता के शरीर पर केरोसिन छिड़ककर आग लगाकर हत्या कर दी. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी पति को जेल भेज दिया है.
मामला जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के करड़िया दरियापुर गांव का है. बताया जा रहा है कि 2016 लाडो नाम की लड़की की शादी डब्लू पासवान के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने एक बाइक और 2 लाख रुपए के लिए उसे प्रताड़ित करते थे. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता पर केरोसिन छिड़ककर आग लगाकर हत्या कर दी.