पटना :बिहार के मसौढ़ी में प्रेम विवाह (love marriage in draft of bihar) का एक अनोखा मामला सामने आया है. लड़के और लड़की के परिवार की दहेज को लेकर अनबन हुई तो लड़के ने लड़की को मंदिर में ले जाकर शादी कर ली. शादी के बाद अभी लड़के के परिवार वाले खफा हैं. लड़का उन्हें मनाने में जुटा है. उनका कहना है कि हम दोनों मिलकर परिवार वाले को मना लेंगे. दोनों की शादी छह महीने पहले तय हुई थी. फोन पर बात करते-करते दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था.
ये भी पढ़ें :दहेज के कारण शादी टूटता देख मस्जिद में प्रेमी युगल ने किया निकाह
लड़की पक्ष ने हामी भर दी :दरअसल जैसे ही दुल्हे को पता चला कि शादी में दहेज को लेकर लड़की वालों से विवाद हुआ है तो वह अकेले ही लड़की के घर जा पहुंचा गया. लड़के ने जैसे ही लड़की के परिजनों के सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो लड़की पक्ष ने हामी भर दी. गांव की कुछ लोगों की मौजूदगी में दोनों मसौढी कोर्ट स्थित मंदिर में आकर शादी रचा ली. दूल्हा राहुल कुमार पटना के राजेंद्रनगर का रहने वाला है जबकि दुल्हन संपतचक प्रखंड के कछुआरा गांव की रहने वाली है.