बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दहेज के लालच में शादी रुकी तो लड़की के घर पहुंचा दूल्हा, मंदिर में लिए फेरे - Etv Bharat news

कहते हैं जोड़ियां आसमानों से बनतीं हैं, फिर नीचे वाला लाख कोशिश करे दोनों का जुदा नहीं कर सकता. ऐसा ही कुछ हुआ बिहार के मसौढी में दहेज लेकर रूकी शादी (Marriage stopped due to dowry in Patna) तो लड़का परेशान हो गया. लड़का भागकर मसौढ़ी कोर्ट स्थित मंदिर में लड़की की मांग में सिंदूर भर दिया. शादी तय होने के बाद दोनों फोन पर बातें करने लगे थे. 6 महीने से बात करते-करते दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था. पढ़ें पूरी कहानी...

पटना में दहेज के लिए शादी रुकी मंदिर में लिए फेरे
पटना में दहेज के लिए शादी रुकी मंदिर में लिए फेरे

By

Published : Dec 6, 2022, 9:07 PM IST

पटना :बिहार के मसौढ़ी में प्रेम विवाह (love marriage in draft of bihar) का एक अनोखा मामला सामने आया है. लड़के और लड़की के परिवार की दहेज को लेकर अनबन हुई तो लड़के ने लड़की को मंदिर में ले जाकर शादी कर ली. शादी के बाद अभी लड़के के परिवार वाले खफा हैं. लड़का उन्हें मनाने में जुटा है. उनका कहना है कि हम दोनों मिलकर परिवार वाले को मना लेंगे. दोनों की शादी छह महीने पहले तय हुई थी. फोन पर बात करते-करते दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था.

ये भी पढ़ें :दहेज के कारण शादी टूटता देख मस्जिद में प्रेमी युगल ने किया निकाह


लड़की पक्ष ने हामी भर दी :दरअसल जैसे ही दुल्हे को पता चला कि शादी में दहेज को लेकर लड़की वालों से विवाद हुआ है तो वह अकेले ही लड़की के घर जा पहुंचा गया. लड़के ने जैसे ही लड़की के परिजनों के सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो लड़की पक्ष ने हामी भर दी. गांव की कुछ लोगों की मौजूदगी में दोनों मसौढी कोर्ट स्थित मंदिर में आकर शादी रचा ली. दूल्हा राहुल कुमार पटना के राजेंद्रनगर का रहने वाला है जबकि दुल्हन संपतचक प्रखंड के कछुआरा गांव की रहने वाली है.

दहेज को लेकर लड़की के पिता नाराज थे:दोनों की शादी मार्च में होनी थी. शादी तय होने के बाद दहेज को लेकर लड़की के पिता नाराज थे. इसके बाद उन्होंने शादी से इनकार कर दिया. हालांकि शादी की सारी तैयारियां हो चुकी थी, लेकिन दहेज को लेकर तैयार नहीं हो रहे थे. दूल्हा राहुल कुमार दहेज के कारण शादी में रुकावट की बात सुनकर वह परेशान हो गया था और सीधे लड़की वालों के घर पहुंचकर सात जन्म तक साथ रहने का संकल्प लिया.


"6 महीने से बात करते-करते प्यार हो गया था. दहेज के कारण शादी में रुकावट टूट गई थी. पिता जी दहेज को लेकर नाराज हो गये थे. अब हमलोग मिलकर सभी को मना लेंगे ."-रीता कुमारी, दुल्हन,संपतचक, कछुआरा गांव

ये भी पढ़ें :VIDEO: दहेज के लालच में शादी करने से मुकर गई लड़के की मां.. फिल्मी स्टाइल में हुआ विवाह

"शादी तय होने के बाद दहेज को लेकर लड़की के पिता नाराज थे. इसके बाद उन्होंने शादी से इनकार कर दिया. शादी के बाद अभी लड़के के परिवार वाले खफा हैं. लड़का उन्हें मनाने में जुटा है. हम दोनों मिलकर परिवार वाले को मना लेंगे."-राहुल कुमार, दुल्हा, राजेन्द्र नगर पटना

ABOUT THE AUTHOR

...view details