पटना: राजधानी पटना के सर्राफा बाजारों में अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2022) की तैयारियों को लेकर रौनक दिखने लगी है. सर्राफा कारोबारी अपने दुकान को भी सजाने लगे हैं. तीन मई को अक्षय तृतिया पर्व है. अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya In Patna) पर ज्यादातर लोग सोने, चांदी के बने गहने, बर्तन और सिक्के खरीदते हैं. इस वर्ष शादी विवाह का लगन भी खूब हैं. अक्षय तृतीया के दिन बहुत सारे लोग शादी भी करते हैं. ऐसे में सर्राफा व्यवसायियों को अनुमान है कि कारोबार अच्छा होगा.
पढ़ें-अक्षय तृतीया पर बन रहे दो शुभ योग, नई शुरुआत के लिए खास है यह दिन
बाजारों की बढ़ी रौनक: कोरोना के कारण 2020-2021 में अक्षय तृतीया पर बिक्री नहीं हो सकी थी. लेकिन इस बार अक्षय तृतया से सर्राफा कारोबारी आस लगाए बैठे हैं. हलाकि प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी के कारण लोगों ने सुबह व शाम के समय खरीदारी के लिए तैयारी की है. दोपहर को कम ही लोग बाजार में नजर आ रहे हैं. अधिकतर लोग शाम के समय खरीदारी को उपयुक्त मान रहे हैं. सर्राफा कारोबारियों ने भी ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सोने, चांदी, हीरे की खरीद पर आर्कषक छूट देने की तैयारी की है. इस बार बाजार में स्टाइलिश गहनों की मांग को देखते हुए दुकानदार दुकान भर रहे है. नेकलेस, रिंग, ब्रेसलेट, चेन, बिछिया ,कमर धनी आदि गहनों से दुकानों को सजाया गया है.
अच्छे कारोबार की उम्मीद:वहीं पटना के बाकरगंज सर्राफा कारोबारी श्याम ने बताया कि पिछले 2 साल से कोरोना महामारी के कारण कोई भी शादी विवाह या अक्षय तृतीया पर बाजार नहीं चल पाया. लेकिन इस बार अक्षय तृतीया को लेकर बाजार में उम्मीद है कि कारोबार अच्छा होगा. इसलिए दुकानों में ग्राहकों के अनुरूप आभूषण मंगाया जा रहा है जिससे कि ग्राहकों को मन मुताबिक आभूषण मिले.
"सोने चांदी के दामों में जिस तरह से तेजी था, अब थोड़ी सी कमी आई है. ऐसे में दुकानदार से लेकर ग्राहकों के लिए राहत की बात है कि सोने चांदी के रेट में कमी आई है. ऐसे में ग्राहक खरीदारी कर सकते हैं. व्यापार अच्छा होने की उम्मीद है."- ओमप्रकाश, सर्राफा कारोबारी