बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अक्षय तृतीया को लेकर बढ़ी बिहार के बाजारों की रौनक, 150 करोड़ रुपये के व्यापार का अनुमान - Akshaya Tritiya In Patna

बिहार की राजधानी पटना में 3 मई को होने वाली अक्षय तृतीया को लेकर तैयारियां जोरों पर है. अक्षय तृतीया के लिए सर्राफा बाजार (Bullion business of bihar ) को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इस बार 150 करोड़ से ज्यादा का व्यापार होने की उम्मीद की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Bullion business of bihar
Bullion business of bihar

By

Published : May 2, 2022, 4:42 PM IST

पटना: राजधानी पटना के सर्राफा बाजारों में अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2022) की तैयारियों को लेकर रौनक दिखने लगी है. सर्राफा कारोबारी अपने दुकान को भी सजाने लगे हैं. तीन मई को अक्षय तृतिया पर्व है. अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya In Patna) पर ज्यादातर लोग सोने, चांदी के बने गहने, बर्तन और सिक्के खरीदते हैं. इस वर्ष शादी विवाह का लगन भी खूब हैं. अक्षय तृतीया के दिन बहुत सारे लोग शादी भी करते हैं. ऐसे में सर्राफा व्यवसायियों को अनुमान है कि कारोबार अच्छा होगा.

पढ़ें-अक्षय तृतीया पर बन रहे दो शुभ योग, नई शुरुआत के लिए खास है यह दिन

बाजारों की बढ़ी रौनक: कोरोना के कारण 2020-2021 में अक्षय तृतीया पर बिक्री नहीं हो सकी थी. लेकिन इस बार अक्षय तृतया से सर्राफा कारोबारी आस लगाए बैठे हैं. हलाकि प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी के कारण लोगों ने सुबह व शाम के समय खरीदारी के लिए तैयारी की है. दोपहर को कम ही लोग बाजार में नजर आ रहे हैं. अधिकतर लोग शाम के समय खरीदारी को उपयुक्त मान रहे हैं. सर्राफा कारोबारियों ने भी ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सोने, चांदी, हीरे की खरीद पर आर्कषक छूट देने की तैयारी की है. इस बार बाजार में स्टाइलिश गहनों की मांग को देखते हुए दुकानदार दुकान भर रहे है. नेकलेस, रिंग, ब्रेसलेट, चेन, बिछिया ,कमर धनी आदि गहनों से दुकानों को सजाया गया है.

अच्छे कारोबार की उम्मीद:वहीं पटना के बाकरगंज सर्राफा कारोबारी श्याम ने बताया कि पिछले 2 साल से कोरोना महामारी के कारण कोई भी शादी विवाह या अक्षय तृतीया पर बाजार नहीं चल पाया. लेकिन इस बार अक्षय तृतीया को लेकर बाजार में उम्मीद है कि कारोबार अच्छा होगा. इसलिए दुकानों में ग्राहकों के अनुरूप आभूषण मंगाया जा रहा है जिससे कि ग्राहकों को मन मुताबिक आभूषण मिले.

"सोने चांदी के दामों में जिस तरह से तेजी था, अब थोड़ी सी कमी आई है. ऐसे में दुकानदार से लेकर ग्राहकों के लिए राहत की बात है कि सोने चांदी के रेट में कमी आई है. ऐसे में ग्राहक खरीदारी कर सकते हैं. व्यापार अच्छा होने की उम्मीद है."- ओमप्रकाश, सर्राफा कारोबारी

"बाजार में अब रौनक लौटने लगी है. एक तरफ शादी-विवाह का सीजन चल रहा है तो दूसरी तरफ अक्षय तृतीया को लेकर के सभी दुकानदार तैयारी कर लिए हैं.अक्षय तृतीया पर बहुत सारे लोग चांदी के सिक्के सोने चांदी के आभूषण की खरीदारी करते हैं. ऐसे में कारोबार लौटने की उम्मीद है. सोने चांदी के रेट में थोड़ी सी कमी आई है लेकिन सोने चांदी के दाम जितने बढ़ते हैं, उतने कम नहीं होते हैं."- मनोज कुमार, सर्राफा कारोबारी

150 करोड़ से ज्यादा के कारोबार की आस:बिहार कैट अध्यक्ष अशोक सोनार ने कहा कि 2 साल के बाद यह मौका मिला है, जब लोग पूरी आजादी के साथ बाजारों में पहुंच सकेंगे. इसलिए ग्राहक भी इस बार काफी खुश हैं और दुकानदार भी ग्राहकों के अनुरूप पूरी तरीके से तैयारी कर रखे हैं. उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया पर राजधानी पटना के सर्राफा बाजार 50 करोड़ से ज्यादा का व्यापार करेगा. ऐसा उम्मीद है और अगर पूरे बिहार की बात करें तो लगभग 150 करोड़ से ज्यादा का व्यापार होगा.

"अक्षय तृतीया पर धार्मिक मान्यता के अनुसार लोग सोने चांदी के आभूषण चांदी के सिक्के की खरीदारी करते हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण का काल टल गया है तो बाजार में ज्यादा से ज्यादा ग्राहक पहुंचेंगे. निश्चित तौर पर कारोबार अच्छा होगा. जैसे-जैसे सोना का दाम बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे ज्वैलरी हल्का होते जा रहा है और बाजार में टेक्नोलॉजी का उपयोग होने लगा है. बाजार में नए-नए डिजाइन के आभूषण पहुंचने लगे हैं. इस अक्षय तृतीया पर ग्राहकों को नए नए डिजाइन के आभूषण भी मिलेंगे."- अशोक सोनार, कैट बिहार अध्यक्ष

पढ़ें-अक्षय तृतीया पर ज्वेलर्स दे रहे हैं डिस्काउंट, जूलरी खरीदने से पहले चेक करें ऑफर




विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details