बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime: मैरिन इंजीनियर बन गया बाइक लुटेरा, आंख में मिर्ची पाउडर डाल करता था लूटपाट - Etv Bharat Bihar

बिहार के पटना में रैपिडो चालक से बाइक लूट मामले में खुलासा हो गया. पुलिस ने दो लूटेरों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक मैरिन इंजीनियर है. गिरफ्तार आरोपी में एक सहरसा का रहने वाला है. पुलिस दोनों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 17, 2023, 10:57 PM IST

पटनाःबिहार के पटना में मैरिन इंजीनियर बाइक लुटेरा बन गया. सिटी एसपी पश्चिम राजेश कुमार ने इसका खुलासा किया. दरअसल, पुलिस ने रैपिडो बाइक लूट मामले में खुलासा किया है. घटना जिले के रूपशपुर थाना क्षेत्र के पाटलिपुत्रा स्टेशन पास की है. जहां रैपिडो बाइक रिसिवर को ऑख में मिर्ची पाउडर छिड़कर कर बाइक, पर्स व मोबाइल लूट लिए गए थे. इस मामले में पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. इसी तहत कार्रवाई में पुलिस को सफलता मिली.

यह भी पढ़ेंःBagaha News: निलंबन की खबर सुन SI बेहोश, ब्रेन स्ट्रोक के बाद अस्पताल में भर्ती

ऑख में मिर्ची पाउडर की लूटः15 नवंबर को पाटलिपुत्र स्टेशन के पास से ऑख में मिर्ची पाउडर छिड़क कर बाइक लूट हुई थी. पर्स व मोबाइल भी लूट लिए थे. इस मामले में पुलिस ने दो बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान चितरंजन द्विवेद्वी राजापुल मैनपुरा पाटलिपुत्र व विक्रम कुमार हटिया गाछी थाना सदर थाना सहरसा का रहने वाला है. दोनों पटना के विवेक विहार कॉलोनी रूपसपुर में रह रहा था. लूट गई बाइक कोतवाली थाना से बरामद की गई है. पर्स, तीन मोबाइल व पैन कार्ड व आधार कार्ड बरामद किया है.

मैरिन इंजिनियर बना लुटेराः लूट मामले में गिरफ्तार चितरंजन द्विवेद्वी मैरिन इंजिनियर है, जो कोरोना काल में पिता के निधन के बाद रियल स्टेट में काम किया. उसके बाद विक्रम के साथ मिलकर बाइक लूटने में लग गया. शुक्रवार को सिटी एसपी पश्चिम राजेश कुमार ने बताया कि गौतम कुमार रैपिडो बाइक में रिसिवर का काम करता है. पिछले 15 नवंबर 22 की दोपहर में मोबाइल नंबर 7520154522 से रैपिडो बाइक बुक की गई. पाटलिपुत्र स्टेशन बुलाया गया. ओटीपी देने के क्रम में एक युवक ने गौतम के आंख में मिर्च का पाउडर छिड़क कर बाइक, पर्स व मोबाइल लूट कर फरार हो गया था.

बाइक के थाने के पास लगा फरारःइस मामले में गौतम ने स्थानीय थाना में दो अज्ञात युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने गौतम से लूटे गए मोबाइल चालू होने पर उस युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक के निशानदेही पर पुलिस ने चितरंजन व विक्रम कुमार को गिरफ्तार किया. उन्होने बताया कि लूटी हुई बाइक जब नहीं बिकी तो उसे कोतवाली थाने के पास लगा कर फरार हो गए.

"चितरंजन द्विवेदी जीपीएम कॉलेज ऑफ मैरिन साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी से इंजीनियर की पढ़ाई की है. 2020 कोरोना काल में पिता की मृत्यु के बाद बड़ा पुत्र होने के नाते घर का बोझ इसके ऊपर आ गया. वह पढ़ाई छोड़ पटना में काम करने लगा. रुपए कमाने के चक्कर में वह अपराध करने लगा. गिरफ्तार चितरंजन व विक्रम से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया."-राजेश कुमार, सिटी एसपी पश्चिम

ABOUT THE AUTHOR

...view details