पटना: चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सात निश्चय योजना को पूरी तरह धरातल की सरजमीं पर देखना चाहते हैं. इसके लिए सीएम नीतीश कुमार ने लगभग 8 घंटे तक समीक्षा बैठक की. वहीं, कई विभागों के बीच हुई समीक्षा बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने सात निश्चय योजना को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री सह बिहार विकास मिशन के शासी निकाय के अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में ये बैठक की गई. शासी निकाय की षष्टम बैठक सचिवालय स्थित संवाद भवन में आयोजित हुई, जो लगभग 8 घंटे तक चली. इस बैठक में सात निश्चय योजना की प्रगति के साथ-साथ बिहार विकास मिशन के अन्य मिशन के लक्षणों एवं प्रगति की विभागीय समीक्षा की गई.
सीएम नीतीश की मैराथन बैठक सीएम की मैराथन बैठक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विकास मिशन को लेकर शनिवार को लगभग 8 घंटे तक मैराथन बैठक की. इसमें सात निश्चय योजना के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, हर घर नल से जल योजना, शौचालय निर्माण सहित कई योजनाओं की गहन समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने सात निश्चय योजना की प्रगति के साथ बिहार विकास मिशन और उपमिशन के लक्ष्य और प्रगति की विभाग बार भी समीक्षा की. वहीं, मुख्यमंत्री ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में आवेदनों की संख्या कम आने पर अधिकारियों को जांच करने का निर्देश दिया.
कई विभाग के मंत्री हुए शामिल
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में मछली और अंडे के उत्पादन को बेहतर बनाने की जरूरत है. जिससे की इन सभी चीजों को बाहर के राज्यों से मंगाने की जरूरत नहीं पड़े. उन्होंने जैविक सब्जी के उत्पादन के लिए कोऑपरेटिव सोसाइटी में ऐसे लोगों को सदस्य बनाने का निर्देश दिया, जो सही में सब्जी की खेती करते हैं. इस बैठक में मंत्रिमंडल के कई विभागों के मंत्री, मुख्यमंत्री के परामर्शी, मुख्य सचिव, डीजीपी, विकास आयुक्त सहित सभी आला अधिकारी मौजूद थे. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी जीएसटी की बैठक में बेंगलुरु गए हुए हैं, इसके कारण इस बैठक में शामिल नहीं हो सके.
अधिकारियों ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट
बैठक में मौजूद अधिकारियों ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शौचालय निर्माण की स्थिति, हर घर नल जल योजना के तहत 2019 तक के लक्ष्य एवं प्रगति की रिपोर्ट भी सीएम को सौंपी. सुशासन के कार्यक्रम के तहत लक्ष्य पर तेजी से काम करने का मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए. इस बैठक में जीविकोपार्जन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना की स्थिति से भी सीएम को अवगत कराया गया. अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से मुख्यमंत्री को कई विभाग के कार्यों के बारे में जानकारी दी.