बिहार

bihar

By

Published : Sep 3, 2020, 5:37 PM IST

ETV Bharat / state

पटना: बड़ी संख्या में महिलाओं ने ली JDU की सदस्यता, सादगी से आयोजित हुआ कार्यक्रम

पटना में बड़ी संख्या में महिलाओं ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव संगठन ने कहा कि इससे संगठन को मजबूती मिलेगी.

patna
महिलाओं ने ली JDU की सदस्यता

पटना:जदयू के पूर्व विधान पार्षद रणबीर नंदन के आवास पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहीं महिलाओं ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता ग्रहण करने वाली महिलाओं में समाजसेवी अनिता सिंह, डॉ. मनीषा कृष्ण, डॉ. सुष्मिता प्रकाश, अधिवक्ता संजीता प्रकाश और समाजसेविका शालिनी ने अपने समर्थकों के साथ रणबीर नंदन के समक्ष और संगठन के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सभा में दल के नेता रामचंद्र प्रसाद सिंह के वर्चुअल मार्गदर्शन में जदयू में शामिल हुईं.

संगठन को मिलेगी मजबूती
इन महिलाओं में अनिता सिंह, डॉ. मनीषा कृष्ण, डॉ. सुष्मिता प्रकाश और संजिता प्रकाश को जदयू महानगर कमिटी में उपाध्यक्ष और शालिनी को महानगर महासचिव बनाया गया. जदयू नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि इनके पार्टी में शामिल होने से संगठन को बल मिलेगा.

महिलाओं के लिए किया काम
इस मौके पर वर्चुअल माध्यम से जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संगठन आरसीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए काफी काम किया है. जिससे प्रभावित होकर जदयू की सदस्यता ग्रहण कर रहीं हैं. सात सितम्बर की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल निश्चय संवाद में ये सभी महिलाएं बढ़ चढ़ कर भाग लेंगी.

महिलाओं की भागीदारी 35 प्रतिशत
इस मौके पर पूर्व विधान पार्षद डॉ. रणबीर नंदन ने कहा कि यह सुखद संयोग है कि आज के दिन जदयू पटना महानगर की कमिटी में महिलाओं की भागीदारी 35 प्रतिशत हो गयी है. यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आधी आबादी के लिए किये गए कार्यों का प्रतिफल है. इन महिलाओं ने संकल्प लिया कि वे लोग हर महीने सौ महिलाओं को जदयू से जोड़ने का काम करेंगी.

सादगी से मिलन समारोह
पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन के कारण राष्ट्रीय शोक है. इसलिए महिलाओं का मिलन समारोह सादगी से आयोजित किया गया. इस मौके पर पटना महानगर जदयू के अध्यक्ष अमर कुमार सिन्हा, महानगर महासचिव अवधेश सिन्हा, अमित कुमार, जितेंद्र पटेल, जदयू नेत्री सागरिका चैधरी और नीता सिन्हा सहित कई जदयू नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details