पटनाः मसौढ़ी अनुमंडल के हांसाडीह गांव (Hansadih Village Masaurhi) में सैकड़ों लोग कागजों पर जमीन के मालिक तो बन गए. लेकिन उनकी जमीन कहां है, किसी को कुछ पता नहीं. दरअसल भूमि सुधार नियम (Land Reform Rules) के तहत सरकार ने गरीबों को 3 डिसमिल जमीन देकर उन्हें बसाने की कवायद तो शुरु की. लेकिन बासगीत पर्चा देकर ही छोड़ दिया. पर्चा देकर सरकार भूल गई कि उन्हें बसाना भी है, ऐसे में अब उग्र लोग आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं, जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शनशुरू हो चुका है.
ये भी पढ़ेंःहाल-ए-मसौढ़ी: सफाई पर करोड़ों खर्च फिर भी बजबजा रहीं 'गलियां'.. एक साल से लोग जलजमाव से परेशान
भूमि सुधार नियम के तहत बिहार सरकार ने गांव-गांव में गरीबों के बीच 3 डिसमिल जमीन देकर उन्हें बसाने की कवायद शुरू कर थी. 2009 में हजारों परिवारों को उन्हें बासगित पर्चा दिया गया. लेकिन आज तक जमीन नहीं दिला पाई. नतीजन आज भी लोग पॉलिथीन टांग कर, झोपड़ी बनाकर जहां-तहां रहने को विवश हैं. इसको लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन भी हो रहा है और अब ये गरीब लोग उग्र आंदोलन के मूड में हैं. मसौढ़ी प्रखंड में तकरीबन 3,300 ऐसे परिवार हैं, जो आज भी 3 डिसमिल जमीन के लिए तरस रहे हैं.