बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना से आनंद विहार, टाटा और सियालदह से गोरखपुर के लिए चलेंगी होली स्पेशल ट्रेन - etv bharat news

होली के त्यौहार को देखते हुए रेलवे ने होली एक्सप्रेस चलाने का निर्णय (Many trains will be operated due to Holi) लिया है. आनंद विहार से पटना, टाटा से पटना और सियालदह से गोरखपुर के लिए होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन बुधवार यानी आज से किया जा रहा है.

Many trains will be operated due to Holi
होली में चलेंगी स्पेशल ट्रेन

By

Published : Mar 16, 2022, 7:10 PM IST

पटना: होली पर यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे के द्वारा होली स्पेशल ट्रेनों (Holi Special Trains) का परिचालन किया जा रहा है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि आनंद विहार से पटना, टाटा से पटना और सियालदह से गोरखपुर (Sealdah to Gorakhpur Trains) के लिए होली स्पेशल गाड़ी चलायी जा रही है. इसी क्रम में आनंद विहार से पटना, टाटा से पटना और सियालदह से गोरखपुर के लिए होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन बुधवार यानी आज से किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- राबड़ी का नीतीश पर तंजः 'सरकार उनकी है.. जिस तरह चाहें सदन चलाएं, लेकिन जो हो रहा वो सही नहीं'

इन गाड़ियों का होगा संचालन: गाड़ी संख्या 04072 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस आज आनंद विहार से 13.25 बजे प्रस्थान की है और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए, अगले दिन 05.30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 04071 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 17 मार्च को पटना से 07.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 00.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. यह स्पेशल कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी.

गाड़ी संख्या 08183 टाटा-पटना होली स्पेशल सुपरफास्ट 17 मार्च को टाटा से 22.15 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 09.30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 08184 पटना-टाटा होली स्पेशल सुपरफास्ट 18 मार्च को पटना से 10.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22.30 बजे टाटा पहुंचेगी. यह स्पेशल मुरी, बरकाकाना, हजारीबाग टाउन, कोडरमा, गया और जहानाबाद स्टेशनों पर रुकेगी.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के बीच सुलह पर बोला विपक्ष- 'BJP-JDU के बीच फिक्स है मैच, सदन की गरिमा गिरी'

गाड़ी संख्या 03131 सियालदह-गोरखपुर होली स्पेशल 16 मार्च को सियालदह से 23.55 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 17.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में 03132 गोरखपुर-सियालदह होली स्पेशल दिनांक 17 मार्च को गोरखपुर से 19.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगलेे दिन 13.15 बजे सियालदह पहुंचेगी. यह स्पेशल वर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सिवान, भटनी स्टेशनों पर रुकेगी.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details