पटना: होली पर यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे के द्वारा होली स्पेशल ट्रेनों (Holi Special Trains) का परिचालन किया जा रहा है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि आनंद विहार से पटना, टाटा से पटना और सियालदह से गोरखपुर (Sealdah to Gorakhpur Trains) के लिए होली स्पेशल गाड़ी चलायी जा रही है. इसी क्रम में आनंद विहार से पटना, टाटा से पटना और सियालदह से गोरखपुर के लिए होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन बुधवार यानी आज से किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- राबड़ी का नीतीश पर तंजः 'सरकार उनकी है.. जिस तरह चाहें सदन चलाएं, लेकिन जो हो रहा वो सही नहीं'
इन गाड़ियों का होगा संचालन: गाड़ी संख्या 04072 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस आज आनंद विहार से 13.25 बजे प्रस्थान की है और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए, अगले दिन 05.30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 04071 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 17 मार्च को पटना से 07.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 00.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. यह स्पेशल कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी.