बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होली में शालीमार से दरभंगा, गोरखपुर और टाटा से छपरा के लिए चलेंगी ट्रेन - होली स्पेशल ट्रेन

होली के त्यौहार को देखते हुए रेलवे ने होली एक्सप्रेस चलाने का निर्णय (Many trains will be operated due to Holi) लिया है. ये ट्रेन शालीमार से दरभंगा, गोरखपुर और टाटा से छपरा के लिए चलायी जाएगी. इन ट्रेनों के परिचालन से होली में घर आने वाले यात्रियों को सुगमता होगी.

Many trains will be operated due to Holi
होली एक्सप्रेस ट्रेन

By

Published : Mar 15, 2022, 4:21 PM IST

पटना: होली के त्यौहार को देखते हुए शालीमार से दरभंगा, गोरखपुर और टाटा से छपरा के लिए होलीस्पेशल ट्रेन (Holi Special Train) चलायी जायेगी. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि होली के अवसर पर यात्रियों के सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है. इसी क्रम में शालीमार से दरभंगा, गोरखपुर और टाटा से छपरा के लिए होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा.

ये भी पढ़ें- विधानसभा में नहीं आए स्पीकर, नीतीश से माफी की मांग पर अड़ा विपक्ष, कार्यवाही स्थगित

इन गाड़ियों का होगा संचालन: गाड़ी संख्या 02827/ 02827 शालीमार-दरभंगा होली स्पेशल सुपरफास्ट (Shalimar Darbhanga Holi Special Superfast) दिनांक 16.03.2022 को शालीमार से 15.40 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 10.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में 02828 दरभंगा-शालीमार होली स्पेशल सुपरफास्ट दिनांक 17.03.2022 को दरभंगा से 21.05 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगलेे दिन 15.15 बजे शालीमार पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन संतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, पुरुलिया, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, धनबाद, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी एवं समस्तीपुर स्टेशनों पर रुकेगी.

गाड़ी संख्या 02883 शालीमार-गोरखपुर होली स्पेशल सुपरफास्ट दिनांक 16.03.2022 को शालीमार से 20.20 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 17.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी .वापसी में 02884 गोरखपुर-शालीमार होली स्पेशल सुपरफास्ट दिनांक 20.03.2022 को गोरखपुर से 13.15 बजे प्रस्थान करेगी एवं विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 09.30 बजे शालीमार पहुंचेगी. यह स्पेशल संतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, पुरुलिया, भोजूडीह, गोमो, कोडरमा, गया, सासाराम, पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, मउ, भटनी, देवरिया सदर स्टेशनों पर रुकेगी.

ये भी पढ़ें- पटना में ग्राम रक्षा दल का राजभवन मार्च, जेपी गोलंबर पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

गाड़ी संख्या 08181 टाटा-छपरा होली स्पेशल सुपरफास्ट दिनांक 17.03.2022 को टाटा से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 02.05 बजे छपरा पहुंचेगी. वापसी में 08182 छपरा-टाटा होली स्पेशल सुपरफास्ट दिनांक 20.03.2022 को छपरा से 00.50 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए उसी दिन 16.00 बजे टाटा पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन पुरुलिया, जॉयचंडी पहाड़, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details