पटना: बिहार में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है और इसका असर लगातार रेलवे के परिचालन पर भी दिख रहा है. जिसके चलते पटना जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द हो गई हैं. तो कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही है. बता दें कि ठंड के चलते ज्यादातर दिल्ली से पटना आने वाली ट्रेनें प्रभावित हैं. वहीं, ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पटना: ठंड और कुहासे से रेल यातायात भी प्रभावित, देखें रद्द और लेट ट्रेनों की पूरी लिस्ट - हावड़ा -हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस रद्द
ठंड के चलते पटना जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द हो गई है, तो वहीं कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही है. वहीं, ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पटना जंक्शन से 8 ट्रेनें रद्द
पटना जंक्शन से चलने वाली ये ट्रेनें रद्द:
- 12369 हावड़ा -हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस
- 12370 हरिद्वार -हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस
- 13007 हावड़ा -श्रीगंगानगर आभा तूफान एक्सप्रेस
- 13008 श्रीगंगानगर -हावड़ा आभा तूफान एक्सप्रेस
- 14223 राजगीर- बनारस बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस
- 14224 बनारस- राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस
- 14004 न्यू दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस
- 13119 सियालदह -दिल्ली अपर इंडिया एक्सप्रेस
अपने निर्धारित समय से देरी से चलने वाली ट्रेनें:
- 12304 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 2 घंटे लेट
- 12578 मैसूर दरभंगा बागमती सुपरफास्ट अपने निर्धारित समय से 3 घंटे 50 मिनट लेट
- 15956 दिल्ली डिब्रूगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल अपने निर्धारित समय से 2 घंटे 30 मिनट लेट
- 13483 मालदा दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 7 घंटे लेट
- 20802 नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 2 घंटे लेट
- 53232 दानापुर राजगीर तिलैया पैसेंजर अपने निर्धारित समय से 2 घंटे लेट