पटना:पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के क्षेत्राधिकार से चलने वाली कई ट्रेन आज एक घंटे से लेकर 3 घंटे तक विलंब से चल रही है. सबसे बड़ी बात है कि ठंड का सितम इतना बढ़ा है कि रेल के पहिए भी धीरे-धीरे गुजर रहे हैं और सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी कम हुई है. 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1 घंटे विलंब से चल रही है.
ये भी पढ़ें- पटना स्टेशन पर कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, कई गाड़ियां रद्द
कोहरे का ट्रेन पर असर:नागल डैम कोलकाता 1 घंटा 45 मिनट, नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी सुपरफास्ट एक घंटा 45 मिनट लेट चल रही है. 15125 आज बनारस-पटना जनशताब्दी को रद्द किया गया है. इसके साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई ट्रेनों का परिचालन आज रद्द किया गया है. घने कोहरे के कारण किसी प्रकार का कोई हादसा ना हो, इसके मद्देनजर ट्रेनों को कम रफ्तार पर चलाया जा रहा है.
कई ट्रेनें चल रही लेट: पूर्व मध्य रेल से होकर चलने वाली आधा दर्जन ट्रेन को आज रद्द किया गया है. ट्रेन रद्द होने से विलंब से स्टेशन पर पहुंचने के कारण रेल यात्रियों को परेशानी हो रही है. रेल यात्री ठंड के मौसम में प्लेटफार्म पर बैठकर अपने ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा हैं. 22405-22406 भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस आज रद्द किया गया है.
कई ट्रेनों को किया गया रद्द: 15125-15126 पटना-बनारस जनशताब्दी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है. 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस को रद्द किया गया है. 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस को रद्द किया गया है. ठंड और घना कोहरा हर साल ट्रेनों के परिचालन को प्रभावित करती है. नतीजा है कि दिसंबर माह में ठंड का प्रकोप विशेष रूप से देखने को मिल रहा है. जिसके चलते ट्रेन का परिचालन रद्द किया जा रहा है और कई ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही है.