पटना:बिहार में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है, ठंड और कोहरे के कारण कनकनी बढ़ी हुई है. कोहरे के कारण सड़क मार्ग से लेकर ट्रेनों के पहियों पर असर पड़ा है .ट्रेनों कि रफ्तार धीमी हो गई है, जिस कारण प्रतिदिन कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से 5 से 10 घंटा लेट चल रही है. पटना जंक्शन से होकर गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेन लेट है. पटना से दिल्ली और दिल्ली से पटना को जोड़ने वाली राजधानी तेजस सुपर फास्ट भी प्रतिदिन लेट चल रही है.
संपूर्ण क्रांति 6 घंटा लेट: ट्रेन संख्या 12310 तेजस राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 8 घंटा लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर इसके आने का समय सुबह 4:40 बजे है. 12394 नई दिल्ली राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 6 घंटा लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर इसके आने का समय सुबह 6:35 बजे है. 12623 इस्लामपुर हटिया रांची 11 घंटा लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर इसके आने का समय 21:20 है.
आधा दर्जन ट्रेनें लेट:12274 नई दिल्ली है हावड़ा दुरंतो सुपर फास्ट 20 घंटा लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 00:55 बजे है. 12436 आनंद विहार जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 6घंटा लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 5:55 बजे है. 12368 आनंद विहार भागलपुर विक्रमशीला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 9 घंटा लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 2:30 बजे है.
लगातार कम हो रही रफ्तार: ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला ये कोई नई बात नहीं है बल्कि हर साल ठंड का महीना शुरू होने के साथ ट्रेनों के पहिये पर ब्रेक लगने लगता है. रेलवे अधिकारी को ओर से दावा किया गया था कि ट्रेनों में कोहरे को ध्यान में रखते हुए फॉग सेफ्टी डिवाइस लगाकर चलाया जाएगा. ये डिवाइस कोहरे में ट्रेन के पायलट को जानकारी देता है कि कितनी दूरी पर रेलवे फाटक, क्रॉसिंग और ओवर ब्रिज है. ऐसी तमाम चीजों का जानकारी फॉग सेफ्टी डिवाइस से मिलता रहती है. पूर्व मध्य रेल के सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में डिवाइस लगाया गया है लेकिन इसके बावजूद भी ट्रेनों कि रफ्तार धीमी है.