पटना:उत्तर भारत के साथ-साथ बिहार में सर्दी (Cold Wave In Bihar) और कोहरे का प्रकोप जारी है. बिहार में शीतलहर हवा चल रही है. जिससे आम लोगों से लेकर पशु-पक्षी तक परेशान हैं. बर्फीली हवाओं और कोहरे ने जहां सड़कों पर चलने वाले गाड़ियों की रफ्तार धीमी की है, तो वहीं रेलवे ट्रैक पर दौड़ने वाली ट्रेन की रफ्तार भी काफी धीमी हो गई है. बिहार आने वाली कई ट्रेने लेट है.
ये भी पढ़ें- Indian Railways: कड़ाके की ठंड में ट्रेनों की रफ्तार भी पड़ी ठंडी, फॉग सेफ्टी डिवाइस फेल
रेल पर कोहरे का असर: पटना जंक्शन से होकर गुजरने वाले राजधानी तेजस एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन घंटों विलंब से चल रही है. कई ट्रेन को रीशेड्यूल करना पड़ रहा है और कई ट्रेन को रद्द भी करना पड़ रहा है. 12310 नई दिल्ली राजधानी तेजस एक्सप्रेस 13 घंटा लेट है. 12394 नई दिल्ली राजेंद्रनगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 9 घंटा लेट है. 20802 नई दिल्ली इस्लामपुर मगध सुपरफास्ट एक्सप्रेस 20 घंटा लेट है. 22466 आनंद विहार मधुपुर हमसफर 10 घंटा लेट है.
विलंब से चल रही कई ट्रेनें: 15484 दिल्ली अलीपुर द्वार महानंदा एक्सप्रेस 10 घंटा लेट है. 13484 दिल्ली मालदा फरक्का एक्सप्रेस 8 घंटा लेट है. 15633 बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस 7 घंटा लेट है. 12304 नई दिल्ली हावड़ा जम्मू तवी सुपरफास्ट 6 घंटा लेट है. 12392 नई दिल्ली राजगीर श्रमजीवी 2 घंटा लेट है. 15483 अलीपुरद्वार दिल्ली महानंदा 12 घंटे लेट है. 13005 हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल 5 घंटा 30 मिनट लेट है. 22405 भागलपुर आनंद विहार गरीब रथ रद्द है.
कई ट्रेनें हुई रद्द: 15126 पटना बनारस जनशताब्दी रद्द है. 12367 भागलपुर आनंद विहार विक्रमशिला सुपरफास्ट रद्द है. प्रतिदिन राजधानी तेजस समेत दर्जनों ट्रेन 10 घंटे लेट अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच रही है. पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन के द्वारा घने कोहरे को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेन को रद्द भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज से पटना बनारस जनशताब्दी के साथ कई ट्रेन को रद्द किया गया है. ठंड के मौसम में रेल यात्रियों को रेल यात्रा करना काफी कठिन लग रहा है. क्योंकि यात्रा के दौरान ज्यादा समय लग रहा है और ट्रेन के इंतजार में प्लेटफार्म पर बैठकर ठंड में ठिठुर ना पड़ रहा है.