बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में कोहरे के कारण धीमी पड़ी रफ्तार, तेजस और राजधानी समेत कई ट्रेनें घंटों लेट - पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन

Patna News बिहार में सर्दी और कोहरे का प्रकोप लगातार जारी है. शीतलहर की वजह से बर्फीली हवाओं और कोहरे ने सड़कों को पूरी तरह से ढ़क दिया है. कोहरे का कहर रेलवे ट्रैक पर दौड़ने वाली ट्रेनों की रफ्तार भी नजर आ रहा है. पटना जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें 2 घंटे से लेकर 6 घंटे की देरी (Train Delay At Patna Junction) से चल रही है.

बिहार में कई ट्रेनें रद्द
बिहार में कई ट्रेनें रद्द

By

Published : Jan 8, 2023, 10:39 AM IST

Updated : Jan 8, 2023, 10:59 AM IST

बिहार में कोहरे की वजह से कई ट्रेन लेट

पटना: पटना-उत्तर भारत के साथ-साथ बिहार में सर्दी (Cold in Bihar) और कोहरे मार जारी है. बिहार में शीतलहर हवा चल रही है जिसके कारण आम लोगों से लेकर पशु-पक्षी तक परेशान हैं. बर्फीली हवाओं और कोहरे ने जहां सड़कों पर चलने वाली गाड़ियों की रफ्तार धीमी की है तो वहीं रेलवे ट्रैक पर दौड़ने वाली ट्रेन की रफ्तार भी काफी कम हो गई है. पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली कई ट्रेन प्रतिदिन 1 घंटे से लेकर 5 घंटे तक लेट से पहुंच रही है. पटना जंक्शन से होकर गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेन लेट से चल रही है.

पढ़ें- रेल यात्रा पर कोहरे का असर, देरी से चल रही कई ट्रेनें, कई ट्रेनों को किया गया रद्द

घंटो लेट हुई ट्रेनें: रेलवे स्टेशनों पर ठंड और कोहरे में बैठे यात्रियों की मुश्किले और बढ़ती नजर आ रही है. कई ट्रेनें काफी देरी से चल रही है जिसमें 12310 तेजस राजधानी 6 घंटे 30 मिनट की देरी से चल रही है. 12394 सम्पूर्ण क्रांति 4 घंटे 30 मिनट की देरी से चल रही है. 13424 अजमेर भागलपुर साप्ताहिक 2 घंटे 45 मिनट की देरी से चल रही है. वहीं 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस 2 घण्टे 30 मिनट की देरी से चल रही है.

पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर भीड़ हुई कम: स्टेशन पर ट्रेनों के देरी से पहुंचने के चलते यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कोहरे के कारण ट्रेन की रफ्तार धीमी हो गई है. वहीं ठंड में रेल यात्रियों को ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर रात भी गुजारनी पड़ रही है, पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ हमेशा दिखाई देती है लेकिन ठंड और कोहरे के कारण रेलवे यात्रियों की संख्या में कमी आई है. जरूरी काम होने के बाद ही लोग अपने घरों से बाहर निकल कर रेल यात्रा कर रहे हैं.

पढ़ें-यात्रीगण ध्यान दें! ठंड और कुहासे के कारण कई ट्रेनें लेट तो कई रद्द, देखें लिस्ट

Last Updated : Jan 8, 2023, 10:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details