पटना: बिहार में ठंड का कहर (Cold Wave in Bihar) बढ़ता जा रहा है. तापमान में अचानक गिरावट आने से चारों तरफ कोहरे की चादर छा गई है. इस वजह से लोगों को कहीं आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी वजह से पूर्व मध्य रेल (trains of East Central Railway) अंतर्गत आने वाली ज्यादातर ट्रेनें पटना जंक्शन पर काफी देरी से पहुंच रही हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार में घने कोहरे का असर, पूर्व मध्य रेल के कई ट्रेनों की रफ्तार घटी
इन ट्रेनों को स्थित समय से काफी देर: राजधानी पटना में गाड़ी संख्या 12310 राजेन्द्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटे 50 मिनट की देरी से चल रही है. गाड़ी संख्या 12326 गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट की देरी से चल रही है. गाड़ी संख्या 12436 जयनगर गरीब रथ 5 घंटे 40 मिनट की देरी से चल रही है. गाड़ी संख्या 12394 सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट की देरी से चल रही है. गाडी संख्या 12392 नई दिल्ली राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से चल रही है. गाड़ी संख्या 12304 नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 8 घंटे 40 मिनट की देरी से चल रही है. गाडी संख्या 12578 बागमती एक्सप्रेस 7 घंटे 30 मिनट की देरी से चल रही है. गाड़ी संख्या 20802 मगध एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से चल रही है.