बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: ठंड के कारण कई ट्रेनें रद्द, लेटलतीफी से यात्रियों की बढ़ी परेशानी - पटना में ठंड के कारण कई ट्रेनें रद्द

ठंड के कारण दिल्ली-पटना रूट सबसे ज्यादा डिस्टर्ब है. इस रूट के अधिकांश ट्रेन 5 घंटे से भी ज्यादा विलंब चल रही है. वहीं, एहतियातन ट्रेनों के सुचारू परिचालन के लिए कोलकाता-पटना रूट की कई ट्रेनों को प्रतिदिन रद्द रखा जा रहा है.

Many trains cancelled due to cold in patna
ठंड के कारण कई ट्रेनें रद्द

By

Published : Jan 8, 2020, 1:45 PM IST

पटना: ठंड के कारण रेल यातायात लगातार प्रभावित है. कोहरे के कारण प्रतिदिन पटना जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द रह रही हैं. वहीं, कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से चल रही है. जिसकी वजह से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. पटना जंक्शन पर ट्रेन के इंतजार में बैठे एक यात्री ने बताया कि उन्हें ब्रह्मपुत्र मेल से दिल्ली जाना है. लेकिन ट्रेन 3 घंटे लेट हो गई है, जिसकी वजह से उनकी परेशानी बढ़ गई है.

दिल्ली-पटना रूट सबसे ज्यादा डिस्टर्ब
ठंड के कारण दिल्ली-पटना रूट सबसे ज्यादा डिस्टर्ब है. इस रूट के अधिकांश ट्रेन 5 घंटे से भी ज्यादा विलंब चल रही है. वहीं, एहतियातन ट्रेनों के सुचारू परिचालन के लिए कोलकाता-पटना रूट की कई ट्रेनों को प्रतिदिन रद्द रखा जा रहा है.

यात्रियों की बढ़ी परेशानी

ये भी पढ़ें:संजय पासवान ने फिर दोहराया- जनता चाहती है बिहार में बने BJP का मुख्यमंत्री


बुधवार को पटना जंक्शन से गुजरने वाली रद्द ट्रेनों की सूची:
13007 हावड़ा -श्रीगंगानगर आभा तूफान एक्सप्रेस
13008 श्रीगंगानगर -हावड़ा आभा तूफान एक्सप्रेस
12370 हरिद्वार- हावड़ा, कुंभ एक्सप्रेस
12369 हावड़ा -हरिद्वार, कुंभ एक्सप्रेस
14223 राजगीर- बनारस बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस
14224 बनारस- राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस
12393 राजेंद्र नगर- नई दिल्ली, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
13120 दिल्ली- सियालदह, अपर इंडिया एक्सप्रेस

देखें ये रिपोर्ट


निर्धारित समय से विलंब चल रही ट्रेनों की सूची:
13483 मालदा- नई दिल्ली, फरक्का एक्सप्रेस- 6 घंटा लेट
15956 दिल्ली- डिब्रूगढ़, ब्रह्मपुत्र मेल- 3 घंटा लेट
12274 नई दिल्ली हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस- 8 घंटा लेट
12368 आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला- सुपरफास्ट 3 घंटा लेट
20802 नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस- 3 घंटा लेट
12394 नई दिल्ली राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस- 3 घंटा लेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details