बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनें रद्द, महदेईया स्टेशन पर चल रहा दोहरीकरण का काम - Many trains canceled due to non interlocking work

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार (CPRO of East Central Railway Virendra Kumar) ने बताया कि महदेईया रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य (non interlocking work at mahdeiya railway station) के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है.

नन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनें रद्द
नन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनें रद्द

By

Published : Jul 15, 2022, 1:34 PM IST

पटना: नन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनें रद्द (Many trains canceled due to non interlocking work) कर दी गई है. पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि कटनी-सिंगरौली रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के कारण धनबाद मंडल के महदेईया स्टेशन पर प्री-एनआई एवं एनआई कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.

ये भी पढ़ें: 18 जुलाई को भी देवघर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

महदेईया रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य: पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार (CPRO of East Central Railway Virendra Kumar) ने जानकारी देते हुए कहा कि महदेईया रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य (non interlocking work at mahdeiya railway station) के कारण जिन ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किए गए हैं, वह इस प्रकार हैं.

  • गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 16, 20 एवं 23 जुलाई, 2022 को रद्द रहेगा.
  • गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 19, 21 एवं 26 जुलाई, 2022 को रद्द रहेगा.
  • गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 17 एवं 24 जुलाई, 2022 रद्द रहेगा.
  • गाड़ी संख्या 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक18 एवं 25 जुलाई, 2022 को रद्द रहेगा.

रेल ट्रैक दोहरीकरण का कार्य तेज:आपको बता दें कि पूर्व मध्य रेल में नॉन इंटरलॉकिंग विद्युतीकरण रेल ट्रैक दोहरीकरण का कार्य काफी तेज गति से किया जा रहा है. काम पूर्ण होने के बाद ट्रेनों की गति सीमा में बढ़ोतरी होगी और यात्री अपने गंतव्य कम समय में पहुंच सकेंगे. जिसका नतीजा है कि पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार में चल रहे कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन से भी ब्रेक लग रहा है तो कई ट्रेनों के रूट को डाइवर्ट करके भी चलाया जा रहा है. जिससे कि रेल यात्रियों की थोड़ी सी परेशानी बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें: 29 किमी लंबी जारंगडीह-दानिया रेल परियोजना के तहत दोहरीकरण का निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details