बिहार

bihar

यात्रा करने से पहले देख लें एक बार लिस्ट... नॉन इंटरलॉकिंग को लेकर 11 ट्रेनें रद्द, परिचालन में भी बदलाव

By

Published : Jan 11, 2022, 10:13 AM IST

Updated : Jan 11, 2022, 10:21 AM IST

पाटलिपुत्र और पहलेजाघाट स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग को लेकर 11 ट्रेनें रद्द कर दी गयी है. इसके साथ ही कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई है. पाटलिपुत्र और पहलेजाघाट स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (Non Interlocking At Patliputra And Paheljaghat Stations) को लेकर औज से 16 जनवरी तक प्री-एनआई/एनआई कार्य किया जाना है. देखें ट्रेनों की पूरी लिस्ट...

fsv
fv

पटना:आज यानी मंगलवार से 16 जनवरी तक के लिए बरौनी से पाटलिपुत्र व पटना जंक्शन तक चलने वाली जनहित एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनोंको रद्द (Many Trains Canceled) कर दिया गया है. इसके साथ ही रेलखंड की कई ट्रेनों के रूट में बदलाव (Trains Route Change) भी किए गए हैं. इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि पाटलिपुत्र और पहलेजाघाट स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कमीशनिंग के लिए दिनांक 11 जनवरी से 16 जनवरी तक प्री-एनआई /एनआई कार्य किया जाना है, जिसके फलस्वरूप इस रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार बदलाव किया गया है.

इसे भी पढ़ें:Extra Coach in train : रेलवे 38 गाड़ियों में 93 अस्थाई डिब्बों को जोड़कर यात्रियों को देगा राहत


परिचालन रद्द की गई ट्रेनें-

  • ट्रेन संख्या 03295 बरौनी-पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 11 जनवरी से 16 जनवरी तक रद्द रहेगा.
  • ट्रेन संख्या 03291 पाटलिपुत्र-पटना पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 11 जनवरी से 16 जनवरी तक रद्द रहेगा .
  • ट्रेन संख्या 03380 पटना-बरौनी पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 10 जनवरी से 15 जनवरी तक रद्द रहेगा.ॉ
  • ट्रेन संख्या 05253 मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 11 जनवरी से 16 जनवरी तक रद्द रहेगा .
  • ट्रेन संख्या 05254 पाटलिपुत्र-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 11 जनवरी से 16 जनवरी तक रद्द रहेगा .
  • ट्रेन संख्या 05266 पाटलिपुत्र-दरभंगा पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 11 जनवरी से 16 जनवरी तक रद्द रहेगा .
  • ट्रेन संख्या 05265 दरभंगा-पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 12 जनवरी से 17 जनवरी तक रद्द रहेगा .
  • ट्रेन संख्या 15549 जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन 11 जनवरी से 14 जनवरी तक रद्द रहेगा .
  • ट्रेन संख्या 15550 पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन 11 जनवरी से 14 जनवरी तक रद्द रहेगा .
  • ट्रेन संख्या 13205 सहरसा-पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस का परिचालन 11 जनवरी से 15 जनवरी तक रद्द रहेगा .
  • ट्रेन संख्या 13206 पाटलिपुत्र-सहरसा जनहित एक्सप्रेस का परिचालन 12 जनवरी से 16 जनवरी तक रद्द रहेगा .

पुनर्निर्धारित की गई ट्रेनें-

  • दिनांक 11 जनवरी से 14 जनवरी तक रक्सौल से प्रस्थान करने वाली 15515 रक्सौल-दानापुर एक्सप्रेस रक्सौल से अपने नियत समय 06.00 बजे के स्थान पर 08.00 बजे प्रस्थान करेगी.
  • दिनांक 13 जनवरी को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली 00108 मुजफ्फरपुर-मनमाड़ पार्सल स्पेशल मुजफ्फरपुर से अपने नियत समय 10.00 बजे के स्थान पर 12.00 बजे प्रस्थान करेगी.
  • दिनांक 11, 14 एवं 16 जनवरी, 2022 को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली 00110 मुजफ्फरपुर-संगोला पार्सल स्पेशल मुजफ्फरपुर से अपने नियत समय 10.00 बजे के स्थान पर 12.00 बजे प्रस्थान करेगी.

ये भी पढ़ें:सोनपुर-बछवारा रेलखंड पर दौड़ी ट्रेन, नारियल फोड़कर किया गया परिचालन का शुभारंभ

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें-

  • दिनांक 13 जनवरी को रानी कमलापति से प्रस्थान करने वाली 01665 रानी कमलापति-अगरतल्ला एक्सप्रेस पाटलिपुत्र-हाजीपुर-बरौनी के बदले परिवर्तित मार्ग वाया पटना-दिनकरग्राम सिमरिया के रास्ते जाएगी.
  • दिनांक 12 जनवरी को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 15548 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस पाटलिपुत्र-हाजीपुर-बरौनी के बदले परिवर्तित मार्ग वाया पटना-दिनकरग्राम सिमरिया के रास्ते जाएगी.
  • दिनांक 13 जनवरी को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 12520 कामाख्या-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र के बदले परिवर्तित मार्ग वाया दिनकरग्राम सिमरिया-पटना के रास्ते जाएगी.
  • मार्ग परिवर्तन अवधि के दौरान 01665, 15548 और 12520 पाटलिपुत्र के बदले पटना जंक्शन पर रुकेगी.

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें-

  • दिनांक 10 जनवरी को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस आरा और दानापुर स्टेशन के मध्य 10 मिनट नियंत्रित कर चलेगी.
  • दिनांक 11 जनवरी से 13 जनवरी तक अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस बक्सर और दानापुर स्टेशन के मध्य 70 मिनट नियंत्रित कर चलेगी.
  • दिनांक 12 जनवरी को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 22450 नई दिल्ली-गुवाहाटी एक्सप्रेस आरा और दानापुर स्टेशन के मध्य 35 मिनट नियंत्रित कर चलेगी .
  • दिनांक 13 जनवरी को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 14038 नई दिल्ली-सिलचर एक्सप्रेस आरा और दानापुर स्टेशन के मध्य 35 मिनट नियंत्रित कर चलेगी.
  • दिनांक 16 जनवरी को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 15549 जयनगर-पटना एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-पहलेजाघाट स्टेशन के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलेगी.
  • दिनांक 15 एवं 16 जनवरी को रक्सौल से प्रस्थान करने वाली 15515 रक्सौल-दानापुर एक्सप्रेस हाजीपुर-पहलेजाघाट स्टेशन के मध्य 40 मिनट नियंत्रित कर चलेगी.

आंशिक रूप से समाप्त/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें-

  • दिनांक 11 जनवरी से 16 जनवरी तक पाटलिपुत्र से प्रस्थान करने वाली 12142 पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस पाटलिपुत्र के बदले दानापुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी.
  • दिनांक 12 जनवरी से 16 जनवरी तक गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का आंशिक समापन छपरा में किया जाएगा.
  • दिनांक 12 जनवरी से 16 जनवरी तक पाटलिपुत्र से प्रस्थान करने वाली 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस पाटलिपुत्र के बदले छपरा से गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेगी.
  • दिनांक 11 से 16 जनवरी तक नरकटियागंज से प्रस्थान करने वाली 15202 नरकटियागंज-पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन हाजीपुर में किया जाएगा.
  • दिनांक 11 जनवरी से 16 जनवरी तक पाटलिपुत्र से प्रस्थान करने वाली 15201 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज इंटरसिटी एक्सप्रेस पाटलिपुत्र के बदले हाजीपुर से नरकटियागंज के लिए प्रस्थान करेगी.
  • दिनांक 10 जनवरी को यशवंतपुर से प्रस्थान करने वाली 22352 यशवंतपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का आंशिक समापन दानापुर में किया जाएगा.
  • दिनांक 12 जनवरी एवं 16 जनवरी तक पाटलिपुत्र से प्रस्थान करने वाली 22355 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस पाटलिपुत्र के बदले दानापुर से चंडीगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी.
  • दिनांक 10 जनवरी एवं 13 जनवरी को चंडीगढ़ से प्रस्थान करने वाली 22356 चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का आंशिक समापन दानापुर में किया जाएगा.
  • दिनांक 14 जनवरी को पाटलिपुत्र से प्रस्थान करने वाली 22351 पाटलिपुत्र-यशवंतपुर एक्सप्रेस पाटलिपुत्र के बदले दानापुर से यशवंतपुर के लिए प्रस्थान करेगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 11, 2022, 10:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details