पटनाःजिले के मसौढ़ी में एसडीओ संजय कुमार ने कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किए हैं. जिसे मसौढ़ी थानो को सौंप दिया गया. साथ ही इसकी सूचना खनन विभाग के अधिकारियों को भी दी गई.
पटनाः SDO ने की कार्रवाई, बालू लदे कई ट्रैक्टर जब्त - पटना में बालू का अवैध कारोबार
जिले के मसौढ़ी में एसडीओ संजय कुमार ने कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किए हैं. जो कि बाजर में बेतरतीब तरीके से खड़े किए गए थे. जिससे जाम लग गई थी.
एसडीओ का औचक निरीक्षण
एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि बाजार में सड़क के दोनों तरफ बालू लदे ट्रैक्टर बेतरतीब तरीके से खड़े थे. जिससे जाम की पर जाम लग गया था. आए दिन बाजार में जाम लगने की शिकायत मिलती रहती है. इसी के मद्देनजर औचक तौर पर हालत का जायया लेने पहुंचा तो वहां ट्रैक्टर चालकों की मनमानी देखने को मिली.
...ताकि मिले सबक
एसडीओ ने कहा कि इन ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया गया है. जुर्माने की राशि देने के बाद ही इन्हें छोड़ा जाएगा. ताकि सड़कों पर मनमाने तरीके से पार्किंग करने वालों के साथ-साथ बालू के अवैध खनन और बिक्री में लगे लोगों को भी सबक मिले.