बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता हुए कोरोना संक्रमित, जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन रद्द

कोरोना महामारी ने एक बार फिर तेजी से अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. जिसका असर आम जन-जीवन पर पड़ता दिखने लगा है. बिहार प्रदेश कांग्रेस के कार्यक्रम पर भी कोरोना संक्रमण का असर पड़ा है.

patna
कई वरिष्ठ नेता हुए कोरोना संक्रमित

By

Published : Apr 4, 2021, 3:19 PM IST

Updated : Apr 4, 2021, 3:45 PM IST

पटना:कांग्रेस के कई वरिष्ठनेताकोरोना संक्रमित हुए हैं. पिछले दिनों बिहार के दौरे पर आए प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, विधायक राजेश राम और आनंद माधव कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. उक्त सभी नेता होम आइसोलेशन में हैं. उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें...पटना में कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं मिलने से लोग परेशान, बड़ा सवाल- ऐसे कैसे कम होगा संक्रमण?

'राज्य सरकार ने निर्देश दिया है कि 11 अप्रैल तक किसी भी तरह के सामाजिक कार्यक्रम नहीं होंगे. कांग्रेस ने इस निर्देश का पालन करते हुए पार्टी के सभी कार्यक्रमों, जो 11 अप्रैल तक होने थे, उसे रद्द कर दिया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार के हर फैसले में साथ पार्टी देगी. किसी भी परिस्थिति में इस महामारी से विजय पाने के लिए हम सब एकजुट रहेंगे'.- असित नाथ तिवारी, कांग्रेस प्रवक्ता

ये भी पढ़ें...45 वर्ष से अधिक के लोगों का वैक्सीनेशन जारी, सेंटर पर उमड़ रही भारी भीड़

गौरतलब है कि किसानों के मुद्दे पर बिहार प्रदेश कांग्रेस 5 अप्रैल को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करने वाली थी. लेकिन राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देश के बाद यह कार्यक्रम स्थगित हो गया है.

Last Updated : Apr 4, 2021, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details