बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनावी साल में बिहार को केंद्र से मिल रही है मदद, कई योजनाओं को केंद्र सरकार से मिली मंजूरी - पथ निर्माण विभाग

पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव का भी कहना है कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय उच्च पथ के निर्माण पर बड़ी राशि स्वीकृत की है. कई योजनाओं का टेंडर भी हो चुका है और कई पर काम भी शुरू हो गया है. आने वाले दिनों में बरसात के बाद काम तेजी भी आएगी.

bihar
bihar

By

Published : Jul 24, 2020, 12:02 PM IST

पटनाः24 जुलाई 2015 में प्रधानमंत्री ने विधानसभा चुनाव के दौरान सवा लाख करोड़ का पैकेज बिहार को देने की घोषणा की थी. 5 साल बाद भी पैकेज पूरी तरह खर्च नहीं हो पाया है और उसमें सबसे बड़ा हिस्सा पथ निर्माण विभाग को खर्च करना है.

बता दें कि बिहार में कई बड़ी परियोजनाएं लंबे समय से लटकी हुई थी. लेकिन चुनावी साल होने के कारण सभी परियोजनाओं को केंद्र की ओर से धड़ाधड़ मंजूरी दी जा रही है. गंगा नदी पर तीन नए पुल की स्वीकृति, पटना गया डोभी पथ की स्वीकृति और कई एनएच की योजना को लेकर केंद्र सरकार बिहार पर मेहरबान दिख रही है. पथ निर्माण विभाग की हाल में मंजूर की गई योजना में से अधिकांश पीएम पैकेज का हिस्सा है.

पक्की सड़क
बिहार की कई बड़ी परियोजना जिसे केंद्र सरकार ने पिछले कुछ दिनों में मंजूरी दी है.
  1. मनिहारी से साहिबगंज के बीच 19 सौ करोड़ की लागत से बनने वाले पुल को केंद्र ने दी स्वीकृति.
  2. दो हजार करोड़ की लागत से बनेगा कहलगांव कटिहार के बीच विश्व का सबसे लंबा रेल और सड़क पुल बनाने की स्वीकृति. 24 किलोमीटर लंबा होगा पुल.
    पटना और छपरा के बीच गंगा नदी पर दो पुल बनाने की स्वीकृति.
  3. 1116.72 करोड़ की लागत से 4.367 किलोमीटर विक्रमशिला के समानांतर फोरलेन पुल बनाने की स्वीकृति. 4 साल में पुल का निर्माण कार्य होगा पूरा, झारखंड और पश्चिम बंगाल के साथ बढ़ेगी बिहार की कनेक्टिविटी.
  4. नारायणपुर पूर्णिया चार लेन सड़क 1325 करोड़ की लागत से बनाने की स्वीकृति, 49 किलोमीटर लंबा होगा.
  5. पटना गया डोभी 4 फेज में बनने वाली सड़क की केंद्र की स्वीकृति.
  6. पटना के गंगा किनारे बन रहा है गंगा पथ वे को भी केंद्र सरकार ने पीएम योजना के तहत स्वीकृति दे दी है इस पर निर्माण कार्य लंबे समय से चल रहा है अब तेजी आएगी.
  7. पटना रिंग रोड के साथ, मीठापुर से महुली तक एलिवेटेड रोड बड़ी परियोजना है इस पर भी केंद्र की सहमति मिल गई है.
  8. गांधी सेतु के समानांतर चार लेने का पुल केंद्र ने नया टेंडर जारी कर दिया है चुनाव से पहले काम शुरू होने की उम्मीद.
  9. पटना मेट्रो की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है।

चुनाव से पहले 300 किलोमीटर राष्ट्रीय उच्च पथ पर भी काम शुरू हो जाएगा जिसका लंबे समय से इंतजार था.
बिहार में सड़कों की स्थिति की बात करें तो-

  • 4917 किलोमीटर राष्ट्रीय उच्च पथ है.
  • 4005 किलोमीटर राज्य उच्च पथ है.
  • 11145 किलोमीटर बृहद जिला पथ है.
  • 93000 किलोमीटर से अधिक ग्रामीण पथ है.
    गंगा घाट

पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव का भी कहना है कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय उच्च पथ के निर्माण पर बड़ी राशि स्वीकृत की है. कई योजनाओं का टेंडर भी हो चुका है और कई पर काम भी शुरू हो गया है. आने वाले दिनों में बरसात के बाद काम में तेजी आएगी.

बीजेपी के पूर्व विधान पार्षद नवल यादव का कहना है कि केंद्र की ओर से हाल में स्वीकृत योजनाओं का चुनाव से कोई लेना देना नहीं है. बिहार में एनडीए शासन में ही विकास हुआ है और बिहार के विकास के लिए जो भी योजना की जरूरत है, उसकी मंजूरी मिल रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट
एनएच के निर्माण के साथ गंगा पर कई पुल
बिहार में 600 किलोमीटर से भी अधिक के एनएच की स्थिति पिछले कई सालों से काफी खराब है. पटना गया डोभी पथ 4 फेज में बनने वाला है. दो बार टेंडर होने के बाद भी एजेंसी ने काम बीच में छोड़ दिया. आरा मोहनिया पथ भी काफी खराब है. 105 किलोमीटर लंबी सड़क का भी टेंडर अब जारी हो चुका है.

वहीं बख्तियारपुर रजौली सड़क का काम भी जल्द शुरू होगा. 101 किलोमीटर लंबी सड़क का टेंडर भी जारी हो चुका है. कुल मिलाकर केंद्र सरकार ने बड़ी परियोजनाओं को हरी झंडी दे दी है. चुनाव से पहले कई पर काम शुरू होने और जिन पर काम चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details