पटना:रालोसपा के दो बागी विधायक ललन पासवान और सुधांशु शेखर और एक विधान पार्षद संजीव श्याम रविवार को जदयू में शामिल हो गए. विधानसभा और विधान परिषद ने इस बाबत नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.
RLSP की बुरी हार के बाद बागी नेताओं ने लगवाया JDU का ठप्पा - उपेंद्र कुशवाहा
संजीव श्याम ने कहा कि रालोसपा खत्म होने की कगार पर है. पार्टी का कोई सदस्य न तो विधानसभा में है और ना ही विधान परिषद में बचा है.
उपेंद्र कुशवाहा से नाराज होकर ललन पासवान और सुधांशु शेखर के साथ संजीव श्याम ने पहले ही अलग गुट बना लिया था. ललन पासवान लोकसभा चुनाव में टिकट भी चाहते थे. लेकिन, जदयू और बीजेपी से उन्हें टिकट नहीं मिला. इस बीच वह उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ लगातार बयान देते भी नजर आ रहे थे. जिसके बाद रविवार को तीनों बागी नेता विधिवत रूप से जदयू में शामिल हो गए.
असली RLSP होने का करते थे दावा
बता दें कि ललन पासवान की ओर से लगातार असली रालोसपा होने का दावा किया जाता रहा है. यह मामला चुनाव आयोग तक भी गया था. संजीव श्याम ने कहा कि रालोसपा खत्म होने की कगार पर है. पार्टी का कोई सदस्य न तो विधानसभा में हैं और ना ही विधान परिषद में बचा है.