पटना: जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मिलन समारोह में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के दर्जनों नेताओं ने आज जनता दल यूनाइटेड का दामन थामा. रालोसपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुशवाहा के नेतृत्व में कई बड़े नेताओं ने जेडीयू में आने का फैसला किया है. विनोद कुशवाहा के साथ-साथ पूर्व प्रदेश प्रधान महासचिव शंभू कुशवाहा, नीलम सिन्हा, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मनोज लालदास मनु के साथ-साथ वरीय लोजपा नेत्री लता श्रीवास्तव ने भी जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की है.
'लगातार काम कर रहे नीतीश कुमार'
मिलन समारोह के बाद जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि जिस तरह से वर्तमान में बिहार के लिए नीतीश कुमार लगातार काम कर रहे हैं. इससे कहीं ना कहीं बिहार के लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं. यही कारण है कि ज्यादा से ज्यादा लोग हमारी पार्टी से जुड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में जिस तरह से विकास हुआ है और कई ऐसे काम हुए हैं, जो देश के लिए मिशाल बना है. इससे लोगों के बीच पार्टी की पकड़ ज्यादा बन रही है. सिर्फ नेता ही नहीं कई समाजसेवी और कई शिक्षाविद भी पार्टी से जुड़े हैं.