बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार की कई नदियां अभी भी खतरे के निशान से ऊपर, बारिश ने बढ़ाई लोगों की चिंता - Water Level of Ganga

बिहार में बारिश से नदियां उफान पर हैं. गंगा, बूढ़ी गंडक, कमला बलान और कोसी समेत सभी नदियों के जलस्तर (Water Level of Ganga) में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. जिससे लोगों की चिंता बढ़ गयी है. पढ़ें पूरी खबर.

नदियां अभी भी खतरे के निशान से ऊपर
नदियां अभी भी खतरे के निशान से ऊपर

By

Published : Aug 29, 2021, 10:43 PM IST

पटना:बिहार में बाढ़ (Flood) का कहर जारी है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हुई बारिश के कारण गंगा (Ganges River), बूढ़ी गंडक (Budhi Gandak River), कमला बलान (Kamala Balan) और कोसी (Kosi River) समेत कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. केंद्रीय जल आयोग (Central Water Commission) के अनुसार पटना जिले के गांधी घाट में गंगा नदी का जलस्तर (Water Level of Ganga) 16 सेंटीमीटर नीचे है, लेकिन हाथीदह में गंगा का जलस्तर 33 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 4 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: ग्राउंड रिपोर्ट: गोपालगंज में फिर मंडराने लगा है बाढ़ का खतरा, दियारा के इलाकों में घुसा पानी

केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक भागलपुर में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 41 सेंटीमीटर नीचे है, लेकिन कहलगांव में 30 सेंटीमीटर ऊपर है. साहिबगंज में गंगा नदी 78 सेंटीमीटर ऊपर है. फरक्का में भी गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है.

वहीं, खगड़िया में बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 79 सेंटीमीटर ऊपर है. मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद में बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 120 सेंटीमीटर ऊपर है. खगड़िया जिले के बलतारा में कोसी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 164 सेंटीमीटर ऊपर है.

ये भी पढ़ें: 2 दिनों की बारिश में शहर बना झील, निर्मली थाना भी डूबा

कटिहार जिले के कुरसेला में कोसी नदी का जलस्तर 67 सेंटीमीटर ऊपर है. मधुबनी जिले के झंझारपुर में कमला बलान नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 211 सेंटीमीटर ऊपर है. पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में कई स्थानों पर 50 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई है. जिसमें दरौली में 58 मिलीमीटर, जय नगर में 56 मिलीमीटर, लालबेगिया घाट में 66 मिलीमीटर और अहिरवालिया में 62 मिलीमीटर हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details