पटना:नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में पिछले दो दिनों में हुई भारी बारिश का असर बिहार की कई नदियों के जलस्तर (Rise in water level of rivers of Bihar) पर देखा जा रहा है. राज्य में सोमवार को कोसी, बागमती और कमला बलान का जलस्तर कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया. जबकि, बिहार इस वर्ष अब तक मॉनसून की अनियमितता और अल्पवृष्टि से उत्पन्न स्थिति से जूझ रहा था. नदियों के बढ़े जलस्तर के मद्देनजर जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा (Water Resources Minister Sanjay Kumar Jha) ने मुख्यालय से लेकर फील्ड तक के सभी अधिकारियों और अभियंताओं को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिये हैं.
ये भी पढ़ें-सावधान! गंडक बराज से छोड़ा गया 3 लाख क्यूसेक पानी, निचले इलाकों में अलर्ट
तटबंधों की सुरक्षा के लिए की जा रही रात्रि गश्ती: प्रदेश के सभी तटबंधों की सुरक्षा के लिए विभाग की टीमों द्वारा रात्रि गश्ती की जा रही है. उल्लेखनीय है कि बिहार में एक जून से 31 जुलाई तक कुल 306.9 एमएम बारिश हुई है. जबकि, मॉनसून सामान्य रहने पर 503.8 एमएम बारिश होनी चाहिए थी. इस तरह राज्य में इस वर्ष मॉनसून सीजन में सामान्य से 39 प्रतिशत कम बारिश हुई है. इसके मद्देनजर विभाग के अधिकारी और अभियंता सभी नहरों में अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के लिए तत्परता से कार्य कर रहे हैं.
नेपाल में भारी बारिश: दो दिनों से नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण बिहार में स्थित प्रमुख बराजों पर पानी का दबाव लगातार बढ़ रहा है. वाल्मीकि नगर बराज पर सोमवार शाम 4 बजे 2 लाख 64 हजार क्यूसेक जलस्राव दर्ज किया गया और इसमें निरंतर वृद्धि हो रही है. गंडक बराज पर इस वर्ष अधिकतम जलस्राव 29 जून को शाम 6 बजे कुल 2 लाख 67 हजार क्यूसेक दर्ज हुआ था. बढ़े जलस्राव के कारण गंडक नदी का जलस्तर कुछ स्थानों पर बढ़ रहा है. इसके मद्देनजर विभाग की टीमों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
कोसी, बागमती, कमला बलान खतरे के निशान से ऊपर:इसी तरह बीरपुर (सुपौल) स्थित कोसी बराज पर रविवार रात 8 बजे 1 लाख 70 हजार 750 क्यूसेक, जबकि सोमवार सुबह 8 बजे 1 लाख 81 हजार 115 क्यूसेक जलस्राव दर्ज हुआ. कोसी बराज से इस साल अधिकतम जलस्राव गत 17 जून को सुबह 10 बजे 1 लाख 92 हजार क्यूसेक दर्ज हुआ था. कोसी नदी का जलस्तर सोमवार को बसुआ और बालतारा में खतरे के निशान से ऊपर दर्ज हुआ. बसुआ में जलस्तर 48.69 मीटर (डेंजर लेवल 47.75 मीटर) और बालतारा में जलस्तर 33.97 मीटर (डेंजर लेवल 33.85 मीटर) दर्ज किया गया.