पटना:फेस्टिवल सीजन को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ट्रेनों की संख्या पर नजर बनाए हुए है और इस कोशिश में लगा हुआ है कि यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत न हो. इसके लिए रेलवे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (Festival Special Train) का भी परिचालन कर रहा है. वहीं कई ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां भी लगायी जाएगी.
ये भी पढ़ें:ट्रेनों में क्षमता से ज्यादा यात्री कर रहे हैं सफर, अधिक किराया वसूली के बावजूद रेलवे लापरवाह
दीपावली और छठ पूजा में काफी संख्या में बिहार के रहने वाले लोग जो बाहर प्रदेशों में रहते हैं वह अपने प्रदेश लौटते हैं. ट्रेनों में बढ़ती वेटिंग को देखते हुए रेलवे प्रशासन लगातार स्पेशल ट्रेनों की घोषणा भी कर रहा है. इसी कड़ी में रविवार को दानापुर-कोटा और दरभंगा-अमृतसर के मध्य फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है.
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि छठ पूजा को लेकर बाहरी प्रदेश में रहने वाले बिहार के काफी संख्या में लोग आना चाहते हैं. उनके लिए समय-समय पर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की जा रही है और ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट पर अधिकारी नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने बताया कि कई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हो चुकी है और जैसे-जैसे ट्रेनों में भीड़ बढ़ रही है उसको देखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन आगे भी किया जाएगा. जिससे कि यात्रियों को आने-जाने में परेशानी ना हो और वह अपने गंतव्य स्थान तक आराम से पहुंच सके.
बता दें कि फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की कड़ी में दानापुर-कोटा और दरभंगा अमृतसर के मध्य फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन किया जाएगा. गाड़ी संख्या 09817/ 09818 दानापुर-कोटा-दानापुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन तीन-तीन ट्रिप, जबकि गाड़ी संख्या 05281/ 05282 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल वाया नरकटियागंज का परिचालन दो-दो ट्रिप किया जाएगा.
गाड़ी संख्या 09817 कोटा-दानापुर फेस्टिवल स्पेशल 2 नवंबर, 5 नवंबर और 11 नवंबर को कोटा जंक्शन से 13:40 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 11:55 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 13:10 बजे बक्सर, 14:10 बजे आरा और 15:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी.
वापसी में 09818 दानापुर-कोटा स्पेशल 3 नवंबर, 6 नवंबर और 12 नवंबर को दानापुर से 17:40 बजे प्रस्थान कर 18:10 बजे आरा, 19:08 बजे बक्सर, 21:30 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी और यहां से गाड़ी विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 19:30 बजे कोटा पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक, शयनयान श्रेणी के 10 और साधारण श्रेणी के 6 कोच लगाए जाएंगे.
वहीं गाड़ी संख्या 05281 दरभंगा-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल 12 और 19 नवंबर को दरभंगा से 17:20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 1:45 बजे अमृतसर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05282 अमृतसर-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 14 और 21 नवंबर को अमृतसर से 19:15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 2:55 बजे दरभंगा पहुंचेगी. अप एंड डाउन दिशा में यह ट्रेन पूर्व मध्य रेल लहेरियासराय, समस्तीपुर, करपुरीग्राम, ढोली, मुजफ्फरपुर, मोतीपुर, मेहसी ,चकिया ,पिपरा ,बापूधाम, मोतिहारी, सुगौली, बेतिया, चनपटिया, नरकटियागंज, हरी नगर, बगहा स्टेशनों पर रुकेगी.
ये भी पढ़ें:यात्रीगण कृपया ध्यान दें... पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 265 मेल एक्सप्रेस और 175 पैसेंजर ट्रेनों का हो रहा परिचालन