पटना:राजधानीपटना का चिड़ियाघर ( Patna Zoo ) यानी संजय गांधी जैविक उद्यान में इन दिनों आम लोगों के टिकट फ्री कर दिया गया है. जिसका लोग खुब आनंद उठा रहे हैं. वन्य प्राणी संरक्षण संरक्षण सप्ताह (Wildlife Conservation Conservation Week) को लेकर पटना का चिड़ियाघर आमलोगों के लिये मुफ्त कर दिया गया है. जिसमें आप बिना टिकट के प्रवेश कर सकते हैं. हालांकि आम लोगों के लिये सिर्फ गेट फीस माफ किया गया है.
ये भी पढ़ें:खुशखबरी: पटना चिड़ियाघर में FREE ENTRY, इतने दिनों तक नहीं देना होगा पैसा
वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के मौके पर पटना के चिड़ियाघर में एक सप्ताह के दौरान कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उसी कड़ी में रविवार को चिड़ियाघर में दूरदराज से आए स्कूली बच्चों के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग एक सौ से डेढ़ सौ बच्चों ने भाग लिया. इस दौरान बच्चे चिड़ियाघर का लुफ्त उठाते हुए काफी खुश नजर आये.