बिहार

bihar

ETV Bharat / state

साल 2023 में बिहार के इन हस्तियों ने दुनिया को कह दिया अलविदा, समाज में छोड़ी अमिट छाप - बिहार के किन किन विभूतियों की मौत

नये साल की शुरुआत होने वाली है. नये आरंभ का समय होगा. नए साल के आने के साथ, लोग नए उद्देश्य बनाते हैं और अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन करने का निर्णय लेते हैं. नए साल का आगमन एक समाज में उत्साह और उत्सव का समय भी होता है. लोग मिलकर एक दूसरे के साथ खुशियां बांटते हैं. लेकिन, इस मौके पर हमें एक बार अपने बीते हुए दिन को भी याद कर लेना चाहिए. हमारे वो लीजेंड जो छोड़कर चले गये , उनको याद करते हुए एक श्रद्धांजलि.

साल 2023
साल 2023

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 25, 2023, 4:51 AM IST

Updated : Dec 25, 2023, 2:19 PM IST

पटना: साल 2023 बिहार के लिए कई मायनों में दुखद वर्ष रहा. हमारे राज्य के कई प्रमुख व्यक्तियों का निधन हुआ. इसमें पूर्व महिला न्यायाधीश इंदु प्रभा सिंह, पूर्व राज्यपाल प्रोफेसर सिद्धेश्वर प्रसाद, शिक्षाविद् सह उद्यमी डॉक्टर बिंदेश्वर पाठक सहित कई व्यक्ति रहे, जिन्होंने अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनके निधन से बिहार ने एक अमूल्य धरोहर खो दिया. आईए जानते हैं कौन कौन महाविभूति काल के गाल में समा गए, जिससे बिहार की बौद्धिक क्षमता को नुकसान हुआ.

विधायकों के वेतन को निरस्त करने की मांग की थी: राजनेताओं की बात करें तो सार्वजनिक जीवन में सादगी के मिसाल रहे दिनारा विधानसभा के पूर्व विधायक शिवपूजन सिंह का नवंबर में निधन हो गया. कर्पूरी ठाकुर के मुख्यमंत्री काल के दौरान शिवपूजन सिंह ने विधायकों का वेतन निरस्त करने की आवाज उठाई थी. आजीवन अपनी पेंशन को समाज कल्याण में उन्होंने लगाया. राजद के पूर्व विधायक नीरज यादव का अप्रैल में हार्ट अटैक से निधन हो गया. नीरज यादव कटिहार के बरारी विधानसभा के विधायक थे. सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में पहचान है.

लंबे समय से बीमार थे अनंत कुमार सत्यार्थीः मुंगेर से दो बार विधायक रह चुके जदयू नेता अनंत कुमार सत्यार्थी का 3 अक्टूबर को निधन हो गया. पटना स्थित आवास में 22 सितंबर को ब्रेन हेमरेज हुआ, जिसके बाद अस्पताल में एडमिट कराया गया. गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गई. अनंत कुमार सत्यार्थी 2005 से 2015 तक मुंगेर विधानसभा से राजद के विधायक थे. अनंत कुमार सत्यार्थी लंबे समय तक बीमारी के कारण काफी परेशान रहे. .

वयोवृद्ध साहित्यकार का निधन: साहित्य जगत में मैथिली साहित्य के वयोवृद्ध साहित्यकार 102 वर्षीय पंडित गोविंद झा का 19 अक्टूबर को निधन हो गया. मधुबनी जिले के इसहपुर गांव के निवासी पंडित गोविंद 90 किताबें लिखी थी. इसके अलावा कई किताबों का संपादन किया था. पंडित गोविंद झा के निधन से बिहार में एक साहित्यकार की कमी हुई. सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डॉ बिंदेश्वर पाठक का निधन 25 अगस्त 2023 को हो गया. एक सफल उद्यमी के साथ-साथ डॉक्टर पाठक एक प्रसिद्ध साहित्यकार भी थे.

बिहार के संगीत के लिए बड़ी क्षतिः बिहार में शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध संगीतकार पंडित अभय नारायण मलिक का निधन 10 जून 2023 को हो गया. कई संगीत कार्यक्रमों में उन्होंने देश दुनिया में हिस्सा लिया था. बिहार के लोकप्रिय संगीतकार थे. उनका निधन बिहार के संगीत के लिए बड़ी क्षति रही. महिला अधिकार कार्यकर्ता होने के साथ-साथ पटना हाई कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश हिंदु प्रभा सिंह का निधन 20 फरवरी 2023 को हो गया. उनके निधन से बिहार की न्यायपालिका को बड़ा नुकसान हुआ.

त्रिपुरा के रहे थे राज्यपालः पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति रहे शिक्षाविद प्रोफेसर सिद्धेश्वर प्रसाद का निधन 22 जनवरी 2023 को हो गया. उनका निधन बिहार के शिक्षा जगत के लिए एक बड़ा नुकसान रहा. तीन बार सांसद के साथ-साथ कई बार विधायक और त्रिपुरा के राज्यपाल भी रह चुके थे. प्रोफेसर सिद्धेश्वर प्रसाद कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में गिने जाते थे.

Last Updated : Dec 25, 2023, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details