बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Transfer Posting: बिहार में एक बार फिर IAS-IPS समेत कई अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट - ईटीवी भारत बिहार

बिहार में एक बार फिर आईएएस और आईपीएस अधिकारी सहित बिहार प्रशासनिक और पुलिस सेवा के पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. बिहार सरकार के गृह विभाग और बिहार सरकार के समान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई है. देखें लिस्ट...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 11, 2023, 8:11 PM IST

पटनाःबिहार सरकार की ओर से इन दिनों बड़े पैमाने पर तबादले (IAS IPS Transfer) किए जा रहे हैं. एक बार फिर 2 आईएएस और 3 आईपीएस अधिकारी सहित कई पुलिस पदाधिकारियों तबादला किया गया है. पिछले दिनों 15 जिलों के डीएम बदले गए थे, जिसमें कुल 37 आईएएस और 26 आईपीएस अधिकारियों का तबादले किया गया था. वहीं मंगलवार को एक बार फिर से बड़े पैमाने पर तबादले अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. बिहार सरकार के गृह विभाग की ओर से इसकी अधूसूचना जारी की गई है, जिसमें बिहार के 2 आईएएस और 3 आईपीएस सहित कई अधिकारी के तबादले किए गए हैं.

यह भी पढ़ेंःBihar Transfer Posting: बिहार में 37 IAS और 23 IPS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के DM-SP बदले गए

बिहार में दो आईएएस का तबादलाः बिहार सरकार की ओर से मंगलवार को 2 आईएएस और 3 आईपीएस का तबादला किया गया है. दूसरी ओर बिहार प्रशासनिक सेवा के 64 और बिहार पुलिस पुलिस सेवा के 30 अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. दो आईएएस अधिकारियों में चंद्रिमा अन्नी अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी ऑन सोन को अनुमंडल पदाधिकारी दरभंगा के पद पर पदस्थापित किया गया है और गुंजन सिंह को अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी के पद पर पदस्थापित किया गया है.

Bihar Transfer Posting


बिहार में तीन आईपीएस का तबादलाः तीन आईपीएस अधिकारियों में सुशांक मिश्रा जो अररिया के फारबिसगंज में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी थे, उन्हें में डेहरी रोहतास में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के तौर पर तबादला किया गया है. चंद्रप्रकाश रक्सौल के मोतिहारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी थे, जिन्हें भोजपुर के आरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में तबादला किया गया है. श्रीराज जो डुमराव बक्सर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी थे. उन्हें मोतिहारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के तौर पर तबादला किया गया है. साथ ही बिहार प्रशासनिक सेवा में 64 और बिहार पुलिस सेवा की में 30 अधिकारियों का भी तबादला किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details