बिहार

bihar

ETV Bharat / state

425 लोगों को पटना में मिला नियुक्ति पत्र, सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी रहे मौजूद - Distribution OF Appointment Letter In Bihar

बिहार में एक समारोह में साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग में 281 और पंचायती विभाग में 144 लोगों को नियुक्ति पत्र (Distribution OF Appointment Letter In Bihar) दिया गया. पटना के ज्ञान भवन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के हाथों नियुक्ति पत्र दिया गया. पढ़ें पूरी खबर..

नियुक्ती पत्र देते सीएम नीतीश कुमार
नियुक्ती पत्र देते सीएम नीतीश कुमार

By

Published : Nov 9, 2022, 8:14 PM IST

पटनाः बिहार सरकार की ओर से 425 लोगों को राज्य सराकर की ओर से नियुक्ति पत्र सौंपा (Many People Got Government Job In Bihar) गया. राजधानी पटना के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर स्थित ज्ञान भवन में नियुक्ति पत्र वितरण के लिए समारोह का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar ) और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने 5-5 लोगों को सांकेतिक रूप से नियुक्त पत्र समारोह में सौंपा गया.

ये भी पढ़ें-बिहार में 4325 राजस्व कर्मचारियों को मिला नियुक्ति पत्र, जल्द होगी सभी जिलों में नियुक्ति

देखें रिपोर्ट.

"ये खुशी की बात है कि आज कुल 425 पदों पर चयनित लोगों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया. विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के 281 नवचयनित सहायक प्राध्यापक (असैनिक) तथा पंचायती राज विभाग के 144 प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है.-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

"जब से हम लोगों की सरकार आई है, नियुक्ति पत्र वितरण का कार्य हो रहा है. केंद्र सरकार हम लोगों का अनुकरण कर रही है. कुछ इंतजार कीजिए लाखों नौकरी हम लोग देने वाले हैं. नौकरी देने की प्रक्रिया में भी हम लोग सुधार करेंगे, जिससे लोगों को परेशानी ना हो. वहीं केंद्र सरकार से खाली पड़े पदों को लेकर जानकारी देने की मांग की."- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री

थोड़ा इंतजार कीजिए लाखों लोगों को नौकरी मिलेगी :कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के 5 नवचयनित सहायक प्राध्यापक और पंचायती राज विभाग के 5 प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी दोनों विभागों के नवचयनित 5-5 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस मौके पर कहा कि कुछ इंतजार कीजिए लाखों लोगों को नौकरी हम लोग देने वाले हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने तो मुख्य सचिव को कहा कि भाषण आप अच्छा देते हैं. काम भी तेजी से करवाइए.

बिहार में हर जिले में खोला गया इंजीनियरिंग कॉलेजः मुख्यमंत्री ने कहा कि विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के द्वारा हमलोगों ने हर जिले में एक-एक अभियंत्रण महाविद्यालय और 48 पॉलिटेक्निक संस्थानों का प्रावधान कर दिया है। लगभग सभी जगह निर्माण कार्य पूर्ण है और पढ़ाई की जा रही है। पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए लोगों को बाहर जाना पड़ता था। उन्होंने कहा कि जब हम केंद्र में मंत्री थे और विभिन्न राज्यों में जाते थे तो वहां के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बड़ी संख्या में बिहार के छात्र दिखते थे. अब सबलोगों को बिहार में ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध हो गयी है.

2241 और पद किया गया है स्वीकृतःसीएम ने कहा कि अभियंत्रण महाविद्यालय में अभी 337 शिक्षक कार्यरत हैं. 2241 और पद स्वीकृत किया गया है. 398 पदों का चयन हुआ है, जिसमें से आज 281 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया. 687 पदों पर साक्षात्कार चल रहा है. जितने और लोगों की बहाली की जरुरत है, उनकी बहाली जल्दी ही की जाएगी. डॉक्टर इंजीनियर पुलिस सहित अन्य विभागों में जितनी बहाली की जरुरत होगी वो शीघ्र पूरी की जायेगी. बच्चे-बच्चियां पढ़ें और आगे बढ़ें. पहले की स्थिति से आज बच्चे-बच्चियों की स्थिति में काफी बदलाव आया है.

सभी लोग आपस में मिलकर रहेंः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि मेरा सबों से विनम्र आग्रह है कि आपस में प्रेम और भाईचारे का भाव बनाए रखें. जाति और धर्म के नाम पर झगड़ा नहीं करना चाहिए. आपस में मिलकर रहिएगा तो विकास कीजिएगा. झगड़ा कीजिएगा तो विकास का काम रुक जाएगा. इसलिए सभी लोग आपस में मिलकर रहें. समाज में कम से कम विवाद होने से समाज में अच्छा वातावरण रहेगा, राज्य और देश आगे बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री ने 183 लोगों को बांटे नियुक्ति पत्र, मुख्य सचिव को खाली पड़े पदों को भरने का दिया निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details