नई दिल्ली/ पटना:दिल्ली में रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में आग लगने से लोगों में दहशत का माहौल है. लोग अपने परिचितों को ढूंढ़ने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं, बिहार के सहरसा का रहने वाला मुस्तकीम लगातार अपने भाई को तलाश रहा है. जहां पर आगजनी की घटना हुई. उसका भाई अफसाद इसी बिल्डिंग में जैकेट बनाने की फैक्ट्री में काम करता था. वह रात के समय यहां पर ही रहता था. अपने भाई के बारे में उसे कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी नहीं मिल पा रही है.
जानकारी के अनुसार आगजनी की घटना जब हुई तो उस समय अफसाद इसी बिल्डिंग में मौजूद था, लेकिन उसके बारे में कोई सुराग अभी तक नहीं मिल पा रहा है. इस घटना में मरने वाले अधिकांश लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. ऐसे में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि अफसाद अभी जिंदा है या नहीं. वहीं, उसका भाई मुस्तकीम लगातार उसे तलाश रहा है, लेकिन पुलिस से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है.