पटना: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी साल में पार्टियों का मिलन समारोह शुरू हो गया है. गुरुवार को जेडीयू की ओर से मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की मौजूदगी में कई लोगों ने जेडीयू ज्वाइन किया.
इस दौरान मोतिहारी से 4 बार सांसद रह चुके कमला मिश्र मधुकर की बेटी शालनी मिश्रा ने जेडीयू की सदस्यता ली. उनकी जेडीयू ज्वाइनिंग पर प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा शालिनी मिश्रा के आने से पार्टी में महिला सशक्तिकरण पर काम तेज होगा. आगामी चुनाव में पार्टी और मजबूती से लड़ेगी.