बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनावी साल में वशिष्ठ नारायण ने कई बड़े नेताओं को ज्वाइन कराया JDU

गुरुवार को जेडीयू की ओर से प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की मौजूदगी में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान पूर्व सांसद कमला मिश्र मधुकर की बेटी शालनी मिश्रा समेत कई अल्पसंख्यकों ने जेडीयू की सदस्यता ली.

कई लोगों ने ली जेडीयू की सदस्यता
कई लोगों ने ली जेडीयू की सदस्यता

By

Published : Feb 27, 2020, 5:36 PM IST

पटना: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी साल में पार्टियों का मिलन समारोह शुरू हो गया है. गुरुवार को जेडीयू की ओर से मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की मौजूदगी में कई लोगों ने जेडीयू ज्वाइन किया.

इस दौरान मोतिहारी से 4 बार सांसद रह चुके कमला मिश्र मधुकर की बेटी शालनी मिश्रा ने जेडीयू की सदस्यता ली. उनकी जेडीयू ज्वाइनिंग पर प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा शालिनी मिश्रा के आने से पार्टी में महिला सशक्तिकरण पर काम तेज होगा. आगामी चुनाव में पार्टी और मजबूती से लड़ेगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:'pk पर दर्ज हुआ है जालसाजी का मामला, NDA का इससे कोई लेना-देना नहीं'

कई लोगों ने थामा जेडीयू का हाथ

बता दें कि वशिष्ठ नारायण सिंह की मौजूदगी में पूर्व सांसद कमला मिश्र मधुकर की बेटी शालिनी मिश्रा सहित कई लोग जेडीयू शामिल हुए. इस मौके पर पार्टी के कई नेता मौजूद रहे. मौके पर शालिनी मिश्रा ने भी कहा कि वे पार्टी को अपना शत प्रतिशत देंगी. साथ ही पार्टी के लिए जो भी संभव होगा वे जरूर करेंगी. जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक लोग भी जेडीयू में शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details