पटना:कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) से कोई वंचित ना रहे इसकी कोशिश में सरकार लगी हुई है. लेकिन वैक्सीन लेने के बाद भी लोग परेशान हो रहे हैं. दरअसल जिन लोगों ने वैक्सीन ले लिया है उन्हें ना तो कोई मैसेज प्राप्त हुआ है और ना ही कोविन पोर्टल (Co-Win Portal) पर वैक्सीनेशन का स्टेटस ही शो हो रहा है.
यह भी पढ़ें-तेजस्वी-तेज प्रताप के वैक्सीन लगवाने पर बिहार में सियासत, जानें किसने क्या कहा?
नहीं मिला सर्टिफिकेट
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार ऐसे लोगों की संख्या पिछले महीने एक करोड़ थी और इनके त्वरित निदान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश भी दिया था. जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि जितने भी लोगों का वैक्सीनेशन के बाद स्टेटस अपडेट नहीं हुआ था. उनका स्टेटस अपडेट किया जा चुका है. हालांकि अभी भी कई लोग ऐसे हैं जिनके वैक्सीनेशन का स्टेटस अपडेट नहीं हो पाया है.
'मैं एक प्राइवेट कंपनी में काम करती हूं और कंपनी में 27 जून तक वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जमा करना था. मेरे साथ कंपनी के तीन अन्य कर्मियों ने भी 21 जून को गर्दनीबाग अस्पताल में आकर कोरोना का टीका लगवाया था. हमलोगों को वैक्सीनेशन का मैसेज भी नहीं मिला. स्वास्थ्य विभाग के कोविन पोर्टल पर वैक्सीनेशन का स्टेटस नॉट वैक्सीनेटेड शो कर रहा है.'- संगीता कुमारी, पीड़ित
'कई बार बिजली जाने के कारण और इंटरनेट की समस्या होने पर ऑफलाइन रजिस्टर पर रजिस्ट्रेशन कर लिया जाता है. इस पीरियड में अगर कोई वैक्सीन लेता है तो संभव है कि पोर्टल पर स्टेटस अपलोड ना हो पाए. ये ह्यूमन एरर की वजह से होता है. हालांकि जब इंटरनेट की समस्या ठीक हो जाती है तो देर रात तक भी जो रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन हुए हैं. शिकायत आने पर हम तुरंत उसका निदान करते हैं.- डॉ विभा कुमारी, सिविल सर्जन, पटना