पटना:बिहार के पटना जिले के मंझौली गांव में 29 लोगों को चेचकहो गया है. एक सप्ताह में 29 चिकन पॉक्स के चपेट में आ चुके हैं. गांव के हर घर में एक न एक चिकन पॉक्स के मरीज मिल रहे हैं. इस बीमारी को लेकर गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों के मुताबिक मझौली गांव में एक महीने से चिकन पॉक्स फैला हुआ है. पहले एक या दो घरों तक ही सीमित था, लेकिन अब 2 दर्जन से अधिक लोग इससे प्रभावित हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Smallpox in Masaurhi: फैला रहा है चेचक का संक्रमण, 4 मरीजों के संक्रमित होने से दहशत
मेडिकल टीम ने जांच शुरू की:ग्रामीणों को सूचना देने के बाद बुधवार को डॉक्टर की टीम गांव में पहुंची है. जहां पर सभी लोगों का चेकअप करने के बाद जरूरी दवाई दी गई है. मंझौली गांव के पीड़ित सुजीत कुमार, राम जी चौधरी, संतोष दास, उमाशंकर और अमन कुमार ने बताया कि मेडिकल की टीम गांव में आकर सब का इलाज और दवा का वितरण कर रही है. उन लोगों ने बताया कि कई छोटे-छोटे बच्चे और गर्भवती महिलाएं भी इसका संक्रमण का शिकार हो गए हैं.
क्या कहा चिकित्सा प्रभारी ने?:वहीं, धनरूआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा प्रभारी डॉ. प्रतिभा कुमारी ने बताया कि मंझौली गांव में अभी तक 29 मरीजों की पहचान की गई है, जिसमें कई छोटे-छोटे बच्चे, गर्भवती महिला और अधेड़ हैं. मेडिकल की टीम सभी लोगों की जांच कर रही है और जरूरी और आवश्यक हिदायत दी जा रही है. कई लोगों के बीच बुखार और खुजली के साथ-साथ कई तरह की दवाइयों का भी वितरण किया जा रहा है.
"मंझौली गांव में अभी तक 29 मरीजों की पहचान की गई है, जिसमें कई छोटे-छोटे बच्चे गर्भवती महिला और अधेड़ भी हैं. मेडिकल की टीम लोगों की जांच कर रही है. सभी को जरूरी दवाई दी गई है. डरने की जरूरत नहीं है. लोगों को साफ-सुथरा रहने के साथ-साथ ज्यादा पानी पीने और कई तरह के जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं"- डॉ. प्रतिभा कुमारी, पीएचसी प्रभारी, धनरूआ