पटना: जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में कई पदाधिकारी और कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद हड़कंप मच गया है. एतिहातन जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 18 जनवरी तक के लिए कार्यालय को बंद करने का फैसला किया है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए सभी कर्मचारियों और पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह मुख्यालय में बने रहकर ऑनलाइन कार्यों को पूरा करें. 16 जनवरी से 18 जनवरी तक कार्यालय को सैनिटाइज किया जाएगा और तब तक दफ्तर बंद रहेगा.