बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में वज्रपात से 9 लोगों की मौत, 6 जिलों में आसमानी आफत से कोहराम - lightning in Bihar

बिहार में वज्रपात की चपेट में आने से 9 लोगों दर्दनाक मौत हो गई. कई लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जख्मी हैं. जिनका इलाज चल रहा है. खगड़िया, जमुई और बेगूसराय समेत 6 जिलों में ठनका का कहर देखने को मिल रहा है. पढ़ें खबर

बिहार में वज्रपात से 9 लोगों की मौत
बिहार में वज्रपात से 9 लोगों की मौत

By

Published : Sep 26, 2022, 8:48 PM IST

पटना: बिहार में अलग-अलग जिलों में ठनका गिरने से 9 लोगों की मौत (lightning in Bihar) हो गई. आसमानी आफत के चलते जमुई, खगड़िया, बेगूसराय, बांका और वैशाली में शोक की लहर है. हादसे वाले इलाकों में दूर्गा पूजा का पहला दिन मायूसी भरा रहा. जिला प्रशासन आसमानी कहर से मरने वालों की रिपोर्ट मंगा रहा है.

ये भी पढ़ें- वैशाली में ठनका गिरने से एक युवक की मौत

जमुई में वज्रपात से दो की मौत: सोमवार को आसमानी कहर की चपेट में आने से किसान सहित दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना खैरा प्रखंड क्षेत्र के चरघरा गांव स्थित बहियार में घटी. जहां 50 वर्षीय रामजी यादव अपने मवेशी को खेतों में चला रहे थे. तभी अचानक तेज वर्षा के साथ वज्रपात की चपेट में आने से रामजी यादव की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरी घटना अलीगंज प्रखंड के पुरसंडा पंचायत अंतर्गत बालाडीह गांव में हुई. तेज बारिश के साथ में वज्रपात से खेत में काम कर रहे 60 वर्षीय किसान सीताराम महतो की मौत हो गई.

खगड़िया में वज्रपात का कहर: वज्रपात के चपेट में आने से 2 भाई समेत 3 की मौत. गोगरी के उसरी दियारा में 2 भाई की मौत हो गई जबकि गंगौर के कोनीया में एक बच्चे की मौत हुई है.

बेगूसराय में ठनका गिरने से दो की मौत: खेत में काम करने के दौरान किसान पर गिरा ठनका, हादसे में व्यक्ति की मौके पर मौत, बखरी थाना क्षेत्र के सिसौनी गांव की घटना. भगवानपुर थाना क्षेत्र के के मेहदौली गाछी में एक किशोर की भी मौत की खबर, 5 अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी

बांका में ठनका की चपेट में आने से युवक की मौत: धोरैया प्रखंड में सोमवार शाम को बज्रपात से एक युवक की मौत हो जाने से गांव में पूजा गम में बदल गया. मामला पैर पंचायत के पसाहना गांव का है जहां वज्रपात के दौरान राजू यादव के पुत्र सोनू कुमार (12) की मौत हो गयी. मृतक सोनू कुमार शाम को अपने घर के कुछ दूरी पर खेतों में मवेशी चराने गया था. पुलिस द्वारा लाश को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा गया. वही पंचायत प्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया है.

वैशाली में ठनका गिरने से एक युवक की मौत: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत (Youth dies due to lightning in Vaishali) हो गई है. मृतक की पहचान लालगंज थाना क्षेत्र के सबलपुर निवासी 21 वर्षीय अविनाश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details