पटना:बिहार में ठनका ( Lightning In Bihar) गिरने से भाई-बहन, पिता-पुत्र समेत पांच लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बारे में स्थानीय अधिकारियों को सूचना दे दी गई है.
ये भी पढ़ें-Saran News: वज्रपात से एक युवक समेत 2 लोगों की मौत
पहली घटना रोहतास की है, जहां धान की रोपनी के दौरान वज्रपात से भाई-बहन की मौत हो गई. वहीं दो अन्य लड़कियां भी झुलस गई हैं जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. शिवसागर प्रखंड के सिकरौर पंचायत के पकरिया गांव ( Pakaria Village ) के निवासी सुदर्शन मुसहर के मृतक दोनों बच्चे थे.
ये भी पढ़ें-सावधान रहें! मसौढ़ी में ठनका गिरने से 1 किसान की मौत, धान रोपनी के दौरान हुई घटना
वहीं, जमुई में वज्रपात से पिता-पुत्र की मौत हो गई. जिले के खैरा प्रखंड के हरनी गांव में शनिवार को वज्रपात की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक की पहचान हरनी गांव निवासी चंदन तांती 35 वर्षीय एवं उसके पुत्र राम लखन कुमार 6 वर्षीय के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-WEATHER ALERT: सावधान रहें..पटना सहित इन जिलों में होगी बारिश, ठनका गिरने की भी संभावना
बांका में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई. घटना कटोरिया प्रखंड के दामोदरा गांव की है. जहां पेड़ पर वज्रपात होने सेे स्थानीय निवासी शंभू यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि 60 वर्षीय फुलकी देवी और उसीका पोता अंकुश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने तीनों को अस्पताल लाया जहां शंभू यादव को मृत घोषित कर दिया गया और दो अन्य जख्मी का इलाज किया जा रहा है.