पटनाः बिहार के पटना जिले में 2 युवकों की हत्या का खुलासा पुनपुन पुलिस निरीक्षक ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया. मामले में शामिल 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज (Many Peole Arrested In Murder Case In Patna) दिया गया. मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. बता दें कि पुनपुन थाना के पुनपुन उर्दू स्कूल के पास बीते 19 नवम्बर एक युवक की हत्या कर दी गई थी. वहीं पीपरा थाना के डेहरी गांव के बबन मालाकार की गोली मारकर 20 नवम्बर को हत्या कर दी गयी थी. दोनों मामलों में जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया है.
ये भी पढ़ें-पत्नी ने मां के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, दोनों गिरफ्तार
बबन मालाकार की गोली मारकर की गई थी हत्याःपुलिस निरीक्षक रीता कुमारी (Police Inspector Rita Kumari) ने बताया कि पीपरा थाना के डेहरी गांव के बबन मालाकार की गोली मारकर 20 नवम्बर को हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मृत बबन मालाकार के पिता अशोक मालाकार ने अपने पुत्र की हत्या पूर्व के जमीनी विवाद में कर देने का आरोप लगा डेहरी गांव के उदय सिंह कुशवाहा, पटना खाजेकला के पादरी की हवेली निवासी मनीष कुमार जो गांव के ही कामेश्वरी सिंह का दामाद है. इसके अलावा थाना के रहमनचक निवासी रूदल रविदास, डेहरी के मंटु कुमार एवं बेहरावां चकिया के रवि कुमार को नामजद आरोपित किया था.
एसएसपी के आदेश पर बनाई गई थी टीमः पुलिस निरीक्षक ने बताया कि एसएसपी के आदेश और सिटी एसपी के निर्देशन में गठित टीम ने मेरे नेतृत्व में अनुसंधान करते हुये प्राथमिकी अभियुक्त रूदल रविदास को गिरफ्तार कर लिया. उन्होने बताया कि पूछताछ में उसके बयान के बाद अप्राथमिक अभियुक्त डेहरी निवासी मनोज कुमार उर्फ दारोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि घटना के बाद पुलिस मौके से दो जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद हुआ था. उधर पुनपुन थाना के पुनपुन उर्दू स्कूल के पास बीते 19 नवम्बर को जानीपुर थाना के अधपा निवासी चीकू कुमार जो पुनपुन में ही रहता था उसकी हत्या के मामले में पुलिस नामजद अभियुक्त पुनपुन थाना के जाहिदपुर निवासी मंटू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-पुनपुन में भाकपा माले के कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने किया सड़क जाम