बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनावी मौसम में पार्टियों के लिए लॉकडाउन का झटका, कई कार्यक्रम स्थगित - राजद

बिहार में कोरोना कहर बनकर बरस रहा है. इसे देखते हुए पटना प्रशासन ने 7 दिनों के लिए राजधानी में लॉकडाउन लागू कर दिया है. इससे पार्टी के कई कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं.

rjd
rjd

By

Published : Jul 10, 2020, 2:44 PM IST

पटना: राजधानी में 7 दिनों के लॉकडाउन की शुक्रवार से शुरुआत हो गई. इस दौरान राजनीतिक दलों के दफ्तरों पर भी ताला लटका है. राष्ट्रीय जनता दल में पिछले कई दिनों से लगातार हर दिन कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा था. लेकिन लॉक डाउन की वजह से गतिविधियों पर ब्रेक लग गया है.

राजद के प्रदेश कार्यालय में पिछले करीब 15 दिनों से हर दिन किसी न किसी कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था. कई मिलन समारोह और कई बार पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ की बैठक हुई हैं, जिनमें करीब-करीब हर दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शामिल हुए. लेकिन लॉक डाउन की वजह से पार्टी की तमाम गतिविधियों पर ब्रेक लग गया है. कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला बंद है. चुनाव की तैयारियां पार्टी में जोर शोर से चल रही थी.

देखें रिपोर्ट.

कई कार्यक्रम स्थगित

तेजस्वी यादव ने गुरुवार को अपने आवास पर ही बैठक बुलाई थी, जिसमें चुनाव की तैयारियों में जुड़ने के लिए सभी विधायकों और पार्टी के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया. 15 जुलाई के बाद पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पदाधिकारियों की ट्रेनिंग भी शुरू होने वाली थी. लेकिन अब लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही ट्रेनिंग का आयोजन हो पाएगा.

जारी रह सकता है लॉकडाउन!
सूत्रों के अनुसार 16 जुलाई के बाद भी पटना में लॉकडाउन जारी रह सकता है. पटना में संक्रमण की स्थिति क्या रहती है? ये इस पर निर्भर है. उसके बाद डीएम फैसला करेंगे. जब तक लॉकडाउन खत्म नहीं होगा, तब तक कोई भी पार्टी बड़े आयोजन से परहेज करेगी. चुनावी साल में राजनीतिक दलों के लिए दोबारा लगा ये लॉकडाउन किसी बड़े झटके से कम नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details